scorecardresearch
 

मलाइका अरोड़ा का मुश्किल हेडस्टैंड देखकर हैरान फैंस, बोले-फिट लेडी

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. मलाइका अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाल पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं. मलाइका की वर्कआउट वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. अब मलाइका ने अपनी एक नई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

Advertisement

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिटेस्ट और फ्लेक्सिबल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. मलाइका अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाल पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं. मलाइका की वर्कआउट वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. अब मलाइका ने अपनी एक नई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

नई फोटो में मलाइका योगासन का बेहद मुश्किल हेडस्टैंड पोज करते हुए दिखाई दे रही हैं. मलाइका का ये अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स मलाइका के फोटो पर कमेंट करके उन्हें फिट लेडी बता रहे हैं.

View this post on Instagram

The point isn't how well you performed today, the point is that you showed up. Wake up and show up everyday. The one hour you spend everyday for yourself to be physically and mindfully fit is the most important one hour. #malaikasmondaymotivation #mondaymotivation @thedivayoga @sarvayogastudios @sarvesh_shashi @reebokindia

Advertisement

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अर्जुन कपूर- रणवीर सिंह ने की मलाइका की फ्लेक्सिबल बॉडी की तारीफ

फोटो में मलाइका योग पैंट और स्प़ॉर्ट्स ब्रा पहने हुए नजर आ रही हैं. मलाइका की इस तस्वीर पर अर्जुन कपूर समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने भी मलाइका की फ्लेक्सिबल बॉडी की तारीफ कर रहे है.

मलाइका की बात करें तो वो अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में मलाइका को बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ रणबीर कपूर के बर्थडे बैश में एक साथ देखा गया था. मलाइका और अर्जुन की जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement