दिवाली पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का सेलिब्रेशन हमेशा सुर्खियों में रहता है. मलाइका अरोड़ा ने दिवाली के मौके पर घरवालों और करीबियों के साथ खूब एंजॉय किया. जहां एक तरफ ट्रेडिशनल लुक में उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे ग्लैमरस लुक में हैं और डांस करती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहा वीडियो दिवाली सेलिब्रेशन का लग रहा है. वीडियो में मलाइका ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. मलाइका मस्ती में झूम रही हैं. यही नहीं मलाइका ने इंस्टाग्राम पर घरवालों के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करते कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उनका बेटा अरहान खान और बहन अमृता अरोड़ा नजर आ रहे हैं. इस बार दिवाली सेलिब्रेशन के लिए मलाइका और अमृता ने रेड आउटफिट चुना. तस्वीरों के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा- हमारी तरफ से आप सभी को प्यार, रोशनी, संपन्नता और खुशहाली के त्योहार दिवाली की शुभकामनाएं.
View this post on Instagram
अपने परिवार संग दिवाली सेलिब्रेट करने के साथ ही मलाइका ने अनिल कपूर की दिवाली पार्टी भी अटेंड की. अनिल कपूर की फैमिली की दिवाली पार्टी में मलाइका का इंडो-वेस्टर्न लुक नजर आया. इस दौरान मलाइका काफी स्टनिंग लुक में दिखीं. उन्होंने करीना और करिश्मा कपूर संग फोटोज भी खिंचवाई.
संजय कपूर ने किया कमेंट
बता दें कि मलाइका की इन तस्वीरों पर एक्टर संजय कपूर ने कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों ने कई सारे पोस्ट में इंस्टाग्राम ऑफिसियल कर दिया है. यहां तक की दोनों कई बड़े इवेंट्स में साथ नजर भी आते हैं. साल 2018 से ही दोनों के शादी की अफवाहें उड़ रही हैं मगर तमाम इंटरव्यूज में कपल ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया है.