scorecardresearch
 

मलाइका ने किया अर्जुन की बहन को बर्थडे विश, जाह्नवी ने दिया ये तोहफा

कपूर परिवार के अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी अंशुला कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है. मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंशुला की बेहद प्यारी फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा और अंशुला कपूर
मलाइका अरोड़ा और अंशुला कपूर

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर के बारे में आए दिन खबरें आती रहती हैं. मलाइका और अर्जुन का रिश्ता दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है और दोनों की नजदीकियां एक दूसरे के परिवार से भी बढ़ रही हैं. आज अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर अर्जुन कपूर और उनके परिवार के साथ-साथ मलाइका अरोड़ा भी काफी खुश हैं.

मलाइका ने किया विश

कपूर परिवार के अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी अंशुला कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है. मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंशुला की बेहद प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो अंशुला कपूर. मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार.'

बता दें कि अर्जुन कपूर के लिए अंशुला बेहद महत्वपूर्ण इंसान हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा की अंशुला से दोस्ती होना जायज है. अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की बात करें तो सभी को उनकी शादी का इंतजार है. हालांकि इस जोड़ी को शादी की कोई जल्दी नहीं है.

Advertisement

बहन-भाई संग मनाया बर्थडे

अंशुला के जन्मदिन की बात करें मलाइका ही नहीं बल्कि पूरा कपूर परिवार उनके लिए खुश था. अंशुला के लिए जन्मदिन के कई केक लाए गए, जिन्हें उन्होंने काटा. उनकी छोटी सी बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंशुला के साथ भाई अर्जुन कपूर और दोनों बहनें जाह्नवी और खुशी कपूर हैं.

इसके अलावा वीडियो में अंशुला के कजिन भी हैं. जाह्नवी इस वीडियो में कह रही हैं कि वे तिरुपति जाकर अंशुला के लिए दुआ मांगेंगी.

View this post on Instagram

Count the number if cakes you can see in this video. Doggy Max was sleeping I guess. #anshulakapoor birthday last night #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि अंशुला कपूर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी हैं.वे जाह्न्वी कपूर और खुशी कपूर की सौतेली बहन भी हैं.

Advertisement
Advertisement