scorecardresearch
 

मलाइका ने सलमान के भाई से मांगे 15 करोड़ रुपये, जानें क्यों...

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान ने अपने पति अरबाज खान से 15 करोड़ रुपये मांगे हैं. आखिर क्यों चाहिए मलाइका को इतनी बड़ी रकम. आप भी जानें...

Advertisement
X
मलाइका और अरबाज खान
मलाइका और अरबाज खान

Advertisement

शादीशुदा जोड़ों के लिए कभी मिसाल के तौर पर जाने जाने वाले मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान का रिश्ते के बीच अब दरार आ गई है.
18 साल की शादी को मलाइका अब तोड़ना चाहती हैं, पर मामला तलाक की रकम पर आकर रुक गई है. दरअसल, मलाइका ने एलुमि‍नी अमाउंट के तौर पर जो राश‍ि मांगी है वह अरबाज की कूबत से बाहर हो रही है. मलाइका ने एलुमिनी के तौर पर अरबाज से 15 करोड़ रुपये मांगे हैं.

बांद्रा फैमिली कोर्ट में पहुंचे मलाइका-अरबाज, नहीं हुई सुलह

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मलाइका ने कोर्ट से जिस एलुमिनी राशि की मांग की है, उसमें 3.5 करोड़ रुपये का मुंबई के बांद्रा इलाके में फ्लैट, बेटे के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट, बेटे के नाम पर दो करोड़ की कार शामिल है.

Advertisement

इसके अलावा मलाइका ने बेटे की पढ़ाई के लिए उसके 21 साल के होने तक हर महीने 5 लाख रुपये की राशि एलुमिनी के तौर पर मांगी है. खुद अपने लिए मलाइका 5 करोड़ रुपये की एलुमिनी चाहती हैं.

मलाइका-अरबाज के तलाक की तारीख का हुआ खुलासा

दूसरी ओर अरबाज का करियर ठहर गया है और जो फिल्में बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने बनाई हैं उनका पैसा अरबाज के भाई सलमान ने दिया था. ऐसे में अरबाज के वकील ने अदालत में यह साफ कर दिया कि अरबाज मलाइका की इस डिमांड को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं.

2016 रहा सेलिब्र‍िटीज के तलाक का साल...

बता दें कि अरबाज कोर्ट में यह बता चुके हैं कि वो शादी को बचाने की पूरी कोशिश कर चुके हैं, पर मलाइका तलाक पर अड़ी हुई हैं. हालांकि अदालत ने फिलहाल कोई फैसला नहीं सुनाया है, पर एलुमिनी राशि पर दोनों को विचार करने को जरूर कहा है.

Advertisement
Advertisement