scorecardresearch
 

...तो ये है मलाइका और अरबाज के तलाक की असल वजह!

साल 2016 बॉलीवुड जोड़ियों के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है. रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप के बाद किस्सा सुनने को मिला फरहान अख्तर और अधुना अख्तर के अलग होने का. लेकिन ब्रेकअप या तलाक की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है.

Advertisement
X
मलाइका संग अरबाज
मलाइका संग अरबाज

Advertisement

आजकल एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोरा खान और उनके एक्टर-प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के तलाक की अफवाहें भी जोरों पर हैं. सूत्रों के हवाले से यह तो पक्का हो चुका है कि मलाइका ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है, लेकिन इस तलाक के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

अगर दोनों के अलग होने की वजह पर बात की जाए, तो एक वेबसाइट का कहना है कि शायद इसकी वजह एक्टर अर्जुन कपूर के साथ मलाइका की बढ़ती नजदीकियां हैं. एक इवेंट में अर्जुन और मलाइका के आमने-सामने आने के बाद से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ रही है. लेकिन मलाइका और अर्जुन के करीबी लोगों ने इस अफवाह को एक सिरे से नकार दिया है. वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री में यह अफवाह भी जोरों पर है कि 42 साल की मलाइका अरोड़ा खान आजकल एक ब्रिटिश बिजनेसमैन के साथ अफेयर में हैं.

Advertisement

कुछ सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि अरबाज के बिगड़ते करियर को देखते हुए मलाइका ने उनसे अलग होने का फैसला लिया है. अरबाज के एक भाई सलमान खान ने अपनी तरफ से भी अरबाज को सेटल करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन कुछ अच्छा परिणाम सामने नहीं आया. कुछ समय पहले मलाइका के पैरेंट्स और उनकी बहन अमृता एक रेस्टोरेंट में मलाइका और अरबाज से मिलने भी गए थे. वहां साथ बैठकर सबने मामले को ठंडा करने की कोशिश की, लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला. उल्टा अरबाज खान फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते हुए उस रेस्टोरेंट से बाहर चले गए.

मलाइका और अरबाज साथ में सोनी टीवी के लिए 'पॉवर कपल्स' नाम से जो शो होस्ट कर रहे थे, उस शो के कई एपिसोड्स से भी मलाइका गायब रही थीं. जितने एपिसोड्स उन्होंने साथ में शूट भी किए, उनकी शूटिंग के बाद दोनों अलग-अलग कारों में वापस जाते थे और होटल के अलग-अलग कमरों में रुकते थे. सूत्रों की मानें तो मलाइका अपने बांद्रा स्थित घर से भी चली गई हैं और आजकल अपने बेटे के साथ खार के एक अपार्टमेंट में रह रही हैं. कुछ समय पहले अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के बेबी शॉवर प्रोग्राम में भी मलाइका शामिल नहीं हुई थीं.

Advertisement

यह तो शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि 17 साल की शादी के बाद दोनों का रिश्ता तलाक की कगार पर आ जाएगा. दोनों का एक 13 साल का बेटा भी है. फिलहाल अरबाज अपनी तरफ से पूरी कोशिशों में लगे हुए हैं कि कैसे इस रिश्ते को बचा सकें. इसके लिए उन्होंने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से भी मलाइका को समझाने की गुजारिश की थी.

Advertisement
Advertisement