scorecardresearch
 

दिशा पाटनी ने बताया अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम, ये धोनी या कोहली नहीं

दिशा पाटनी की फिल्म मलंग 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और फैन्स को इससे काफी उम्मीदें हैं. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म मलंग में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है और इसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में दिशा ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में बताया. दिशा महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म में उनकी फर्स्ट लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर चुकी हैं और माना ये जा रहा था कि वह धोनी का नाम लेंगी.

हालांकि ऐसा हुआ नहीं. दिशा जिस क्रिकेटर की फैन हैं वो धोनी नहीं हैं. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि वह विराट कोहली की फैन हैं तो हम आपको बता दें कि ये जवाब भी गलत है. दरअसल जिस क्रिकेटर की दिशा दीवानी हैं वो भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने कहा, "अगर मुझे किसी मैच जिताने वाले खिलाड़ी का नाम लेना होगा तो मैं जसप्रीत बुमराह का नाम लूंगी."

Advertisement

View this post on Instagram

Two Wild Souls...One Love...MALANG! Trailer out on 6th Jan. @anilskapoor @adityaroykapur @khemster2 @mohitsuri @malangfilm #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा ने कहा, "वह हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं." बात करें फिल्म मलंग की तो मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुर गर्ग और कृष्ण कुमार कर रहे हैं. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और फैन्स को इससे काफी उम्मीदें हैं. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.

बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो

आसिम रियाज के भाई ने सोनल को बोला- 'छपरी', सामने आई व्हाट्सऐप चैट

क्या है मलंग की स्टार कास्ट?

बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. दिशा पाटनी फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं और अनिल कपूर निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में कुनाल खेमू, अमृता खानविलकर और शाद रंधावा अहम किरदार प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement