साल 2020 में रिलीज होने जा रही आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग से अनिल कपूर का लुक सामने आ गया है. अनिल कपूर ने खुद ये लुक अपने बर्थडे के मौके पर शेयर किया है. कहना होगा कि अनिल कपूर एक बार फिर काफी इंप्रेसिव अवतार में नजर आने वाले हैं.
तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में अनिल कपूर का किरदार एक बुरे पुलिसवाले का होगा. तस्वीर में वह वर्दी पहने कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने दाड़ी ट्रिम की हुई है और लाल टिंट वाला चश्मा लगाया हुआ है. वर्दी के बटन खुले हुए हैं और उनके दोनों हाथों पर ऊपर तक बने टैटू काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
कोई भी उनका लुक देखकर ही अंदाजा लगा सकता है कि फिल्म में अनिल कपूर का लुक कैसा होने वाला है. महज 19 मिनट में हजारों की तादात में लोगों ने इस फोटो को लाइक और शेयर किया है. बात करें फिल्म की तो ये एक रोमांटिक हॉरर फिल्म होने वाली है. फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रिलीज की जा रही है.
शूटिंग के दौरान खूब घूमे दिशा-आदित्य
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं और इसमें अनिल कपूर के अलावा कुनाल खेमू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान खींची गई कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि शूट के दौरान आदित्य और दिशा ने स्कूटर से पूरा गोवा घूमा है.