scorecardresearch
 

'मलंग' का फर्स्ट लुक आउट, फिल्म में आदित्य-दिशा की शानदार केमिस्ट्री

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर मलंग का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. डायरेक्टर मोहित सुरी ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर आदित्य को बर्थडे विश किया.

Advertisement
X
मलंग फर्स्ट लुक
मलंग फर्स्ट लुक

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर मलंग का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सुरी ने मलंग का फर्स्ट लुक शेयर कर आदित्य को बर्थडे विश किया है. फिल्म में आदित्य और दिशा की फ्रेश जोड़ी देखने लायक है.

मोहित सुरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चलो वापस कुछ मस्ती भरे वक्त के लिए गोवा चलें....पागल आदि तुम्हें जन्मदिन की बधाई'. बता दें कि मलंग के इस फर्स्ट लुक में विदेशियों के बीच झूमते आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की जोड़ी शानदार लग रही है. सिर पर बंदना, सनग्लासेज, शर्टलेस लुक में आदित्य कूल लग रहे हैं. वहीं दिशा भी कमाल की लग रही हैं. इसे देखकर दर्शकों को जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक-कटरीना का सीन याद आ जाएगा.

View this post on Instagram

Advertisement

Let’s go back to Goa for some raver times…..Wishing you a mad birthday Adi!!#AdityaRoyKapur @dishapatani

A post shared by mohitsuri (@mohitsuri) on

मलंग का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. इसमें आदित्य और दिशा के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमू और अमृता खानविलकर भी अहम किरदारों में हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की अधिकांश शूटिंग गोवा में हुई है. वहीं कुछ हिस्से मॉरीशस में शूट किए गए हैं.

आदित्य की पिछली फिल्म हुई थी फ्लॉप-

आदित्य रॉय कपूर को पिछली बार कलंक में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्ल‍िक दोनों के नेगेटिव रिव्यूज मिले थे. वहीं दिशा पिछली बार भारत में सलमान खान के साथ नजर आई थीं. फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस में जमकर कमाई की.

भारत फिल्म में बतौर फीमेल लीड कटरीना कैफ के होने के बावजूद दिशा को भी लोगों का अच्छा अटेंशन मिला. दिशा जल्द ही सलमान खान के साथ राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement