scorecardresearch
 

सोलो हीरो के तौर पर आदित्य के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित होगी मलंग?

पिछले कुछ सालों से आदित्य रॉय कपूर हिट फिल्म की तलाश में हैं. हालांकि माना जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म मलंग के साथ ही उनकी ये तलाश पूरी हो सकती है.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर पिछले काफी समय से एक अदद हिट फिल्म की तलाश में हैं. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी 2 उनके करियर की इकलौती सोलो हिट फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के म्यूजिक को फैंस ने काफी पसंद किया था और आदित्य-श्रद्धा की केमिस्ट्री को भी फैंस का प्यार मिला था.

इस फिल्म के बाद उसी साल आदित्य रणबीर कपूर के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी में दिखे थे. इस फिल्म में रणबीर और आदित्य के अलावा दीपिका पादुकोण और कल्कि केकलां जैसे सितारे नजर आए थे. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे और माना जा रहा था कि आदित्य का बॉलीवुड करियर भी पटरी पर आ चुका है.

Advertisement

View this post on Instagram

Love❤ + Adventure🤩 = #Humraah Song out now: Link in bio! #Malang @anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @sachettandonofficial @kunaalvermaa #TheFusionProject #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms @malangfilm

A post shared by @ adityaroykapur on

इसके बाद आदित्य ने मेन लीड के तौर पर कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनका ये प्रयोग खास सफल नहीं हुआ. उन्होंने दावत ए इश्क, फितूर, ओके जानू जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन ये तीनों ही फिल्में दर्शकों के बीच उत्सुकता जगाने में नाकाम रही. आदित्य के लिए चीजें और भी बुरी होती चली गईं जब धर्मा प्रोडक्शन्स की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक ने भी बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया और आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी फिल्म नाकाम रही थी.

क्या मोहित सूरी एक बार फिर आदित्य को दिला पाएंगे सफलता?

View this post on Instagram

@anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @sachettandonofficial @kunaalvermaa #TheFusionProject #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms @malangfilm

A post shared by @ adityaroykapur on

हालांकि फिल्म मलंग के साथ ही आदित्य रॉय कपूर की ये तलाश पूरी हो सकती है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों ने पसंद किया है. आदित्य और दिशा की केमिस्ट्री की भी काफी चर्चा हो रही है. अनिल कपूर के कॉप अंदाज को भी लोग पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म के सॉन्ग्स को भी फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

Advertisement

माना जा रहा है अगर इस फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी हासिल हुई तो ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है और आदित्य के करियर को रफ्तार दे सकती है. खास बात ये है कि इस फिल्म को भी मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. मोहित ने ही पिछली बार आदित्य के करियर की सोलो हिट फिल्म आशिकी 2 को डायरेक्ट किया था. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या मोहित एक बार फिर आदित्य के गॉडफादर साबित होते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement