scorecardresearch
 

मलयालम एक्टर ने की एक्ट्रेस सैंड्रा थॉमस से मारपीट

एक्ट्रेस सैंड्रा थॉमस ने एक्टर विजय बाबू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
विजय बाबू और सैंड्रा थॉमस
विजय बाबू और सैंड्रा थॉमस

Advertisement

सैंड्रा थॉमस ने मलयालम एक्टर और अपने बिजनेस पार्टनर विजय बाबू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. सैंड्रा को मारपीट के बाद हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया है.

एलमक्कारा पुलिस ने विजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला मंगलवार को कोच्चि के एलमक्कारा स्थित सैंड्रा के ऑफिस में उस वक्त का है, जब फिल्म संबंधी चर्चा के दौरान हुई बातचीत में विजय बाबू ने पहले गालीगलौच की और बाद में सैंड्रा के पेट में लात मारी.

इस तरह की बातें आई हैं कि सैंड्रा विजय बाबू से बिजनेस रिलेशनशिप खत्म करना चाहती थी, लेकिन वो इस बात से नाराज थे. विजय बाबू ने सोशल मीडिया में क्लैरिफाइ करते हुए लिखा कि मेरी सबसे भरोसेमंद पार्टनर और उसके पति ने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है, क्योंकि वो मेरी प्रॉपर्टी को टेक ओवर करना चाहते हैं.

Advertisement

बता दें कि सैंड्रा-विजय एक प्रोडक्शन कंपनी 'फ्राइडे फिल्म हाउस' के को-फाउंडर हैं. यह कंपनी अब तक करीब 10 फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement