मलयालम फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस के अपहरण केस में फंसे मलयालम एक्टर दिलीप के सपोर्ट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग समाने आए हैं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर उनके सपोर्ट में पोस्ट किए हैं.
नेशनल अवॉर्ड विनर सलीम कुमार ने विवादित बयान देते हुए लिखा कि क्यों न विक्टिम और ओरीपी दोनों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाए ताकि सच और झूठ खुद सामने आ जाए.
वहीं डायरेक्टर लाल जोश ने कहा कि मैं 26 साल से दिलीप करे जानता हूं और मैं उनके साथ खड़ा हूं.
वहीं एक्टर दिलीप ने बयान दिया है कि वह इस मामले की जांच में पुलिस को सहयोग देने के लिए तैयार हैं. दिलीप ने अपने फेसबुक पेज पर मलयालम भाषा में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो इस केस में शामिल नहीं हैं और ये साबित करने के लिए वो नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं.
कर्नाटक में 'बाहुबली- 2' का विरोध, 'कटप्पा' ने मांगी माफी!
बता दें कि पहले ही इस केस में एक नया खुलासा हुआ था जिसमें मलयालम फिल्मों के एक्टर नादिर शाह ने बताया था कि उनके पास मुख्य आरोपी पल्सर सोनी के एक करीबी का फोन आया था, जिसने बताया कि इस मामले में केरल के सुपरस्टार दिलीप भी मिले हुए हैं और वो दिलीप को ब्लैकमेल कर रहा था. बहराल बताया जा रहा है कि दिलीप ने उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज का दी है.
'कटप्पा' से क्यों नाराज है कर्नाटक? 'बाहुबली 2' की रिलीज का विरोध
गौरतलब है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री का 17 फरवरी को त्रिशूर से कोच्चि जाते समय रास्ते में अपहरण कर लिया गया था. बाद में उन्हें निर्देशक से अभिनेता बने लाल के घर के पास फेंककर अपहरणकर्ता फरार हो गए. अभिनेत्री से घटना के बारे में पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया.