मलयालम की प्रसिद्ध अभिनेत्री कल्पना का सोमवार को निधन हो गया. फिल्म निर्देशक शिबी मलयिल ने इसकी जानकारी दी. मलयिल का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से कल्पना का निधन हो गया.
50 साल की कल्पना ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वह हैदराबाद में एक निजी कार्यक्रम में थी.
कल्पना 'तानीचल्ला नजान' फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. प्रसिद्ध अत्रिनेत्रियां उर्वशी और कलारंजनी उनकी बहनें हैं.