scorecardresearch
 

एक्ट्रेस सुरभि लक्ष्मी ने ओणम के दिन खाया बीफ, सोशल मीडिया पर पड़ीं गालियां

मलयालम एक्ट्रेस सुरभि लक्ष्मी ने ओणम के दिन बीफ खा लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां पड़ने लगी.

Advertisement
X
सुरभि लक्ष्मी
सुरभि लक्ष्मी

Advertisement

आजकल सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आम बात हो गई है. इसका लेटेस्ट शिकार मलयालम एक्ट्रेस सुरभि लक्ष्मी हो गई हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर इस एक्ट्रेस का सोशल मीडिया प्रोफाइल ओणम के बाद से ही हेट कमेंट्स से भर गया है. दरअसल ओणम के दिन सुरभि एक टीवी शो में आई थीं, जहां उन्होंने बीफ खा लिया था. उसके बाद से ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि ओणम के दिन सिर्फ शाकाहरी खाना ही खाया जाता है. सुरभि ने त्योहार की बेइज्जती की है. हालांकि, उत्तर केरल में त्योहार के दिन नॉन वेजेटेरियन खाने का रिवाज है. लेकिन इस फैक्ट ने ट्रोलर्स को नहीं रोका और वो सुरभि के बारे में बुरा बोलते रहे.

काजोल की प्लेट में बीफ की डिश, वायरल हुआ VIDEO तो बोलीं-भैंसे का था

Advertisement

प्रोग्राम ओणम के दिन मीडिया वन टीवी पर टेलिकास्ट हुआ था, जिसमें सुरभि अपने फेवेरेट रेस्टोरेंट में जाती हैं. प्रोग्राम में सुरभि ने कहा, बीफ रेस्टोरेंट का सिगनेचर डिश है. उन्होंने वहां बीफ करी खाया.

सुरभि का चैनल के साथ डे आउट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने चैनल पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझ कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए यह एपिसोड दिखाया था. लोगों ने कहा कि चैनल का मैनेजमेंट मुसलिम है और यह सब पहले से प्लान्ड था.

मोदी के पर्यटन मंत्री बोले- भारत आएं लेकिन अपने देश में बीफ खाएं पर्यटक

सुरभि ने अपने फेसबुक पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वो चिकन डिश खाती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर लोगों के गंदे कमेंट्स आएं हैं. एक यूजर ने लिखा- तुम्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए. यह तुम्हारे एक्शन को सूट नहीं करता. दुसरे यूजर ने लिखा- आप ये सब पैसों के लिए कर रही हैं.

सुरभि ने इस मुद्दे पर कहा- चैनल पिछले कुछ समय से मुझे इंटरव्यू के लिए कह रहा था. मैं जिस रेस्टोरेंट में जाती हूं, मैंने वहीं शूटिंग करने के लिए कहा. जब मैं भूी होती हूं तो यह नहीं सोचती कि यह बीफ है, चिकन है या पोर्क है. मुद्दा यह नहीं है कि मैंने बीफ खाई. समस्या यह है कि वो प्रोग्राम ओणम क दिन टेलिकास्ट हुआ.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement