इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातोंरात सोशल मीडिया की फेवरेट स्टार बन गई हैं. अपनी डेब्यू फिल्म 'उरु अदार लव' के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ के एक वीडियो क्लिप में नैन मटक्का करतीं प्रिया सबकी चहेती बन गई हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ यह वीडियो यंगस्टर्स के बीच वायरल रहा है. प्रिया प्रकाश के आंखों ही आंखों में रोमांस करने का अंदाज ट्रेंड हो चला है.
सोशल मीडिया पर प्रिया का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मस्ती करनी शुरू कर दी. ट्विटर और फेसबुक पर एक्ट्रेस के आंख मारने, मुस्कुराने और आइब्रो चढ़ाने के अंदाज से जोड़ते हुए ढेरों Memes देखने को मिल रहे हैं. कुछ वीडियो तो इतने फनी हैं कि तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जैसे प्रिया का वीडियो रातोंरात सुर्खियों में आ गया, उसी तरह एक्ट्रेस के रोमांटिक अंदाज पर बने Memes भी ट्रेंड हो रहे हैं.
who tf did this 😭😂 pic.twitter.com/87SlMPWhre
— ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@firkiii) February 11, 2018
सिंगर भी है सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम एक्ट्रेस प्रिया.@realDonaldTrump babu
Ye aap kis line me aa gaye bhai? 😂 pic.twitter.com/mlj2TFUQPi
— Err.. (@Gujju_Er) February 11, 2018
इन दिनों लोग कितने क्रिएटिव हो गए हैं इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर छाए इन Memes को देखकर पता चलता है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि लोगों ने राजनेताओं को भी नहीं बख्शा. पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर बनाए गए Memes काफी फनी बन पड़े हैं.
Sadji rox 😂 pic.twitter.com/UE39Ig5aTh
— Vigilante ❎ (@famousaunty) February 11, 2018
Lmao😀😀 pic.twitter.com/AaMgqV1aIh
— Hrithik_Chaurasia (@hrithikiitd) February 11, 2018
Sequence of events on #ValentinesDay 🚩😂 pic.twitter.com/qRr0NHRMPd
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) February 11, 2018
Mitron, yahan toh mei bhi pighal gaya! :P pic.twitter.com/OhtHPMIJGb
— Shubh (@shubhh_jain) February 11, 2018
Most iconic winks.. 😉 pic.twitter.com/CJ11xfHKr8
— Aditii🎀 (@Sassy_Soul_) February 11, 2018
#Hrithik can do it better than #PriyaPrakashVarrier
Video by @Rishirajsalian1 pic.twitter.com/SCqNB2ivBY
— Prince (@IamPrince167) February 13, 2018
फिल्म के गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया है. ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है. स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया है. प्रिया की खूबसूरती की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है. पहली फिल्म में प्रिया स्कूल स्टूडेंट के रोल में हैं. इसमें टीनएज में पनपे प्रेम की कहानी बताई गई है.
Climate change is real #PriyaPrakashVarrier pic.twitter.com/e5FiqpIPMJ
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) February 11, 2018
Valentine’s Week पर वायरल हो रहे इस वीडियो का जानें सच, बना लव सिंबल
न्यू इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी प्रिया प्रकाश की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर कदम रखते ही प्रिया ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है. प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया. प्रिया प्रकाश काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियों की बराबरी पर पहुंच गई हैं. इन दोनों हस्तियों के नाम पर एक दिन में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स पाने का रिकॉर्ड है.
Mahi ❤❤❤❤ #PriyaPrakashVarrier pic.twitter.com/KTrnCkkQ47
— Shash (@pokershash) February 11, 2018
डेब्यू फिल्म से पहले ही फेमस हुई ये एक्ट्रेस, video हो रहा वायरल
बता दें कि अमेरिकी मॉडल और टीवी पर्सनलटी काइली जेनर को एक दिन में 8 लाख से ज्यादा और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक दिन में साढे 6 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था. फिल्म की रिलीज से पहले ही चर्चा आईं प्रिया की फिल्म 'उरु अदार लव' 3 मार्च को रिलीज होगी.