scorecardresearch
 

मलयालम एक्ट्रेस का नैन मटक्का सोशल मीडिया पर वायरल, ऐसे बन रहा मजाक

सोशल मीडिया पर इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मस्ती करनी शुरू कर दी. ट्विटर और फेसबुक पर एक्ट्रेस के आंख मारने, मुस्कुराने और आइब्रो चढ़ाने के अंदाज पर ढेरों Memes देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
X
प्रिया प्रकाश
प्रिया प्रकाश

Advertisement

इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातोंरात सोशल मीडिया की फेवरेट स्टार बन गई हैं. अपनी डेब्यू फिल्म  'उरु अदार लव' के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ के एक वीडियो क्लिप में नैन मटक्का करतीं प्रिया सबकी चहेती बन गई हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ यह वीडियो यंगस्टर्स के बीच वायरल रहा है. प्रिया प्रकाश के आंखों ही आंखों में रोमांस करने का अंदाज ट्रेंड हो चला है.

सोशल मीडिया पर प्रिया का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मस्ती करनी शुरू कर दी. ट्विटर और फेसबुक पर एक्ट्रेस के आंख मारने, मुस्कुराने और आइब्रो चढ़ाने के अंदाज से जोड़ते हुए ढेरों Memes देखने को मिल रहे हैं. कुछ वीडियो तो इतने फनी हैं कि तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जैसे प्रिया का वीडियो रातोंरात सुर्खियों में आ गया, उसी तरह एक्ट्रेस के रोमांटिक अंदाज पर बने Memes भी ट्रेंड हो रहे हैं.

Advertisement

सिंगर भी है सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम एक्ट्रेस प्रिया

इन दिनों लोग कितने क्रिएटिव हो गए हैं इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर छाए इन Memes को देखकर पता चलता है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि लोगों ने राजनेताओं को भी नहीं बख्शा. पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर बनाए गए Memes काफी फनी बन पड़े हैं.

फिल्म के गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया है. ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है. स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया है. प्रिया की खूबसूरती की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है. पहली फिल्म में प्रिया स्कूल स्टूडेंट के रोल में हैं. इसमें टीनएज में पनपे प्रेम की कहानी बताई गई है.

Valentine’s Week पर वायरल हो रहे इस वीडियो का जानें सच, बना लव सिंबल

न्यू इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी प्रिया प्रकाश की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर कदम रखते ही प्रिया ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है. प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया. प्रिया प्रकाश काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियों की बराबरी पर पहुंच गई हैं. इन दोनों हस्तियों के नाम पर एक दिन में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स पाने का रिकॉर्ड है.

Advertisement

डेब्यू फिल्म से पहले ही फेमस हुई ये एक्ट्रेस, video हो रहा वायरल

बता दें कि अमेरिकी मॉडल और टीवी पर्सनलटी काइली जेनर को एक दिन में 8 लाख से ज्यादा और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक दिन में साढे 6 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था. फिल्म की रिलीज से पहले ही चर्चा आईं प्रिया की फिल्म 'उरु अदार लव' 3 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement