scorecardresearch
 

मालदीव ने बॉलीवुड फिल्मों के लिये अपने एक द्वीप की पेशकश दी

अप्रतीम प्राकृतिक सौंदर्य के चलते पर्यटकों के बीच मशहूर मालदीव चाहता है कि बॉलीवुड उसके देश के प्राकृतिक परिवेश तथा लैगून (गहरे सागर के बीच छोटे द्वीप) का फायदा उठाये.

Advertisement
X

Advertisement

अप्रतीम प्राकृतिक सौंदर्य के चलते पर्यटकों के बीच मशहूर मालदीव चाहता है कि बॉलीवुड उसके देश के प्राकृतिक परिवेश तथा लैगून (गहरे सागर के बीच छोटे द्वीप) का फायदा उठाये. मलेशिया ने अपने एक द्वीप की पूरी तरह से फिल्म निर्माण के लिये देने की पेशकश रखी है.

मालदीव के पर्यटन मंत्री टॉयिड मोहम्मद ने कहा कि बॉलीवुड उद्योग को मालदीव में उसी तरह बढ़ावा दिया जा सकता है, जिस तरह उसे सेशेल्स और मॉरिशस में प्रोत्साहन मिला है.

उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही पेशकश रखी है कि एक द्वीप को पूरी तरह फिल्मों की शूटिंग के लिये स्टूडियो में परिवर्तित किया जा सकता है. उम्मीद है कि ऐसा अगले वर्ष तक हो सकेगा.’

एक प्रमुख ट्रेवल एजेंसी ‘शेड्स ऑफ मालदीव’ के सत्येश पई ने कहा कि मालदीव की आबादी महज 6.5 लाख है और इसमें 85,000 भारतीय शामिल हैं. मालदीव की अर्थव्यवस्था मुख्य तौर पर पर्यटन पर ही निर्भर है. बॉलीवुड फिल्मकारों को धरती के इस स्वर्ग का निश्चित तौर पर फायदा मिल सकता है क्योंकि वे शानदार स्थानों पर शूटिंग कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रितिक रोशन भी अपनी फिल्म ‘काइट्स’ की शूटिंग के लिये यहां आये थे. देश के मनोरम स्थान शूटिंग के लिहाज से आदर्श हैं.

मालदीव की एक द्वीप देने की इच्छा इस बात से भी जाहिर होती है कि यहां अधिकतर आबादी शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड सितारों की प्रशंसक है.

बहरहाल, कई द्वीपों में सिनेमा हॉल नहीं है लेकिन लोग टीवी पर अपने पसंदीदा सितारों को देखते हैं. केबल ऑपरेटर उन्हें नयी-पुरानी हिंदी फिल्में दिखाते हैं.

Advertisement
Advertisement