scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर PETA के लेदर फ्री कैंपेन पर भड़कीं मालिनी अवस्थी, दी ये सलाह

PETA के साथ मालिनी अवस्थी का यह विवाद कहां तक जाता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल दोनों में रक्षाबंधन पर लेदर फ्री कैंपेन की यह बहस जारी है.

Advertisement
X
मालिनी अवस्थी (इंस्टाग्राम)
मालिनी अवस्थी (इंस्टाग्राम)

Advertisement

मशहूर लोक गाय‍िका मालिनी अवस्थी ने जानवरों के हित में काम करने वाली संस्था PETA के लेदर फ्री कैंपेन पर ट्वीट कर जवाब दिया है. मालिनी ने कहा क‍ि रक्षाबंधन हिंदुओं का त्योहार है, जहां पेटा का लेदर फ्री कैंपेन कोई मतलब नहीं रखता है. उन्होंने पेटा को सलाह दी क‍ि वे उन त्योहारों के ख‍िलाफ कैंपेन चलाएं जो जानवरों की मौत का जश्न मनाते हैं. जान‍िए कैसे शुरू हुआ था ये मामला.

दरअसल, पेटा ने आने वाले रक्षाबंधन त्योहार पर लेदर फ्री कैंपेन को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- 'इस रक्षाबंधन, गायों की भी हिफाजत करें'. #GoLeatherFree #NotOursToWear #VeganLeather #RakshaBandhan'. पेटा के इस ट्वीट पर मालिनी अवस्थी ने नाराजगी जताते हुए कहा था- 'ये बेतुका है! कभी लेदर से बनी राखी के बारे में नहीं सुना! @PetaIndia आपका दुर्भावनापूर्ण कैंपेन अजीब है.'.

Advertisement

मालिनी अवस्थी के इस ट्वीट पर पेटा ने भी पलटकर जवाब दिया. उनकी ओर से सफाई देते हुए लिखा गया- 'हमने ऐसा नहीं कहा. इस बात से तो आप भी असहमत नहीं हैं कि रक्षा बंधन जैसे शुभ दिन पर हम गायों को भी सुरक्षा प्रदान करें जो कि चमड़ी के अंदर बसी हमारी बहने हैं, जिनके जीवन की सुरक्षा के लिए लेदर-फ्री होने का हम प्रण लें'

रिद्धिमा कपूर ने शेयर की पिता ऋषि के बचपन की फोटो, नटखट अंदाज में आए नजर

पेटा की इसी बात पर मालिनी ने दोबारा अपना जवाब दे डाला. उन्होंने लिखा- 'रक्षाबंधन एक हिंदू त्योहार है और हिंदुओं के लिए गाय, भगवान का स्वरूप है. लेदर राखी के बारे में बात करना @PetaIndia का प्रोपागंडा है जिसकी सच्चाई भारत की संस्कृति में है ही नहीं. बल्क‍ि आप उन त्योहारों पर काम करें जो जानवरों की मौत का जश्न मनाते हैं.'

सुशांत की याद में एकता कपूर का बड़ा ऐलान, शुरू करेंगी 'पव‍ित्र रिश्ता फंड'

पेटा के साथ मालिनी अवस्थी का यह विवाद कहां तक जाता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल दोनों में रक्षाबंधन पर लेदर फ्री कैंपेन की यह बहस जारी है.

Advertisement
Advertisement