scorecardresearch
 

फ्रेंडशिप डे पर मल्लिका दुआ ने दोस्ती के बारे में दिया ये बयान

कॉमेडियन मल्लिका दुआ फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्ती के बारे में दिए गए अपने इस बयान के चलते चर्चा में हैं.

Advertisement
X
मल्लिका दुआ
मल्लिका दुआ

Advertisement

कॉमेडियन मल्लिका दुआ का कहना है कि वह ज्यादा दोस्त नहीं बनातीं और किसी के साथ दोस्ती से पहले काफी एहतियात बरतती हैं. मल्लिका ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "मैं ज्यादा दोस्त नहीं बनाती और इस मामले में काफी एहतियात बरतती हूं कि किसे अपना दोस्त बना रही हूं. अपने जीवन में जिन लोगों से मेरी सबसे अच्छी दोस्ती हुई उनका संबंध थियेटर या मेर कार्यक्षेत्र से है."

#ad Frunz it’s mango season 🍋and The pimple rewaloshyun has thus been in overdrive🙈😭Clean & Clear decided to take mercy on me send me their new Foaming Face Wash which Removes oil and 99.8% pimple waale germs. Hopefully I will scyauz the pimples soon. Mangoes are life. Okay bye. @cleanandclearin

A post shared by Mallika Dua (@mallikadua) on

Advertisement

मल्लिका जल्द ही बिंदास के 'द ट्रिप 2' में दिखाई देंगी. इसमें श्वेता त्रिपाठी और सपना पब्बी भी नजर आएंगी. को-स्टार्स के साथ संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, मैं 'ट्रिप' सीजन 1 और 2 दोनों के लिए हमेशा से आभारी हूं क्योंकि श्वेता, सपना और लिजा (हेडन) और अब अमायरा दस्तूर के साथ मेरे संबंध ऐसे हैं जिस तरह का आप आम तौर से हासिल नहीं कर पाते.

कॉमेडियन मल्लिका ने अक्षय की 5 साल की बेटी को विवाद में घसीटा, लिखा- ऐसा होता तो...

इस शो का प्रसारण सितंबर में बिंदास के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर होगा. गौरतलब है कि कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अक्षय कुमार पर एक टीवी शो के दौरान उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई गंभीर पोस्ट लिखी थीं, जिनमें से एक में उन्होंने अक्षय की बेटी नितारा को भी इसमें घसीटा था.

Advertisement
Advertisement