अकसर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली मल्लिका शेरावत इन दिनों अपने नए अंदाज की वजह से चर्चा में है. यह अंदाज है, देसी लुक. वे अपनी आने वाली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देशी अवतार में हैं.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म नर्स भंवरी देवी के जीवन पर आधारित है, जिसका 2011 में कत्ल हो गया था. मल्लिका ने अपने फेसबुक पर फिल्म की ताजा तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे गोबर के उपले बनाती नजर आ रही हैं. फिल्म में उन्होंने साड़ी पहनी है और अपने ग्लैमरस अवतार से कोसों दूर है.
फिल्म में मल्लिका शेरावत के अलावा ओम पुरी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राजपाल यादव और आशुतोष राणा भी हैं. देखें यह देसी अवतार मल्लिका के लिए कितना गुडलक लेकर आता है.