scorecardresearch
 

Exclusive: मल्लिका शेरावत बोलीं-आमिर खान मेरे पति के रूप में अच्छे लगेंगे

मल्लिका शेरावत भारत में जी-5 की आगामी ओरिजिनल सीरीज 'द स्टोरी' के एक एपिसोड में दिखाई देंगी.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत

Advertisement

मल्लिका शेरावत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे भारत में जी-5 की आगामी ओरिजिनल सीरीज 'द स्टोरी' के एक एपिसोड में दिखाई देंगी. इसमें वे अपनी अनसुनी कहानी सुनाएंगी. पेश के मल्‍ल‍िका के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत.  

बारिश के मौसम में क्या पसंद है?

बारिश के मौसम में मुझे जुहू के गोविंदा रेस्टोरेंट के समोसे बहुत पसंद हैं. एक समोसे में 800 कैलोरीज होती हैं. सबसे अच्छे समोसे होते हैं.

मुंबई में कम रहती हैं?

मानसून का आनंद मुंबई में ले रही हूं. मुंबई में रहने का कोई कारण होना चाहिए. अभी उसी कारण से यहां आयी हूं.

यात्रा कितनी महत्वपूर्ण होती है?

बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है. जब आप कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हैं तो आपको रियलिटी का पता चलता है. जब भी मैं बाहर जाती हूं, तो नए तरह का एडवेंचर सामने आता है.

Advertisement

ये 'द स्टोरी' कैसी सीरीज है?

यह मेरे साथ हुए रियल लाइफ हादसे की कहानी है. 2009  के दौरान एक नार्थ इण्डिया का इंसान था, जो मेरा पीछा कर रहा था. वो फ़ोन भी करता था और उसे मेरी छोटी शॉर्ट स्कर्ट्स से बड़ी प्रॉब्लम थी. वो मुझसे कहता था कि तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती? सर क्यों नहीं ढकतीं. भारत की संस्कृति क्यों नहीं मानती हो. मुझे शूट करने का उसका पूरा प्लान था, फिर पुलिस ने उसे पकड़ा. उसके खिलाफ कार्रवाई हुई. जेल भी गया. अभी इसीलिए, मैंने उस हादसे के बारे में जी-5 के एपिसोड में बात करने की कोशिश की है. इसके साथ ही मैंने सही मैसेज भी देना चाहा है.

एक समय पर आपने कहा था कि भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. क्या आज भी आप इससे इत्तेफाक रखती हैं?

आज ही मैं सीएनएन की एक रिपोर्ट पढ़ रही थी, जिसमें लिखा है कि भारत किसी भी महिला के रहने के लिए सबसे भयानक जगह है. ये बहुत ही दिल को तोड़ने वाली बात है. ख़बरों के मुताबिक़ अफगानिस्तान, पाकिस्तान से भी ज्यादा भयानक भारत में महिलाओं का रहना है. ये मेरे लिए शॉकिंग भी था, जो देश अपनी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित नहीं रख सकता , और वो हमेशा प्रगति की बात करता है. मुझे समझ नहीं आता.

Advertisement

'गुड वाइफ' बनेंगी मल्लिका शेरावत, संभल सकता है करियर

भारत और विदेश में क्या डिफरेंस देखती हैं ?

सबसे बड़ा डिफरेंस 'सोच' है. महिलाओं के प्रति मानसिकता बेहतर है. वहां शार्ट स्कर्ट्स पहनने पर सोच अलग है.

आपने जो फैशन एक जमाने में दिया था, वो आजकल कई एक्ट्रेसेस कर रही हैं ?

लोगों की सोच बदल रही है जिसमें इंटरनेट का बहुत बड़ा हाथ है, लोग आजकल बेहतर तरीके से जुड़ रहे हैं.

मल्ल‍िका से होती थी ऐसी ड‍िमांड, मना करने पर फिल्मों से निकाला

मल्लिका की कोई ऐसी कहानी जो लोगों को नहीं पता है?

बहुत सी ऐसी कहानियां हैं, जो एक कहानी है वो ये है कि मैं अभी 'द गुड वाइव्स' सीरीज के राइट्स लिए हैं, उसको हम इंडियन ऑडिएंस के हिसाब से रिक्रिएट करने जा रहे हैं, वो अमेरिका में अवार्ड विनिंग शो है.

'द गुड वाइव्स' सीरीज के इंडियन वर्जन में वाइफ और हस्बैंड कौन होगा ?

ये एक ऐसी वाइफ की कहानी है जिसका हस्बैंड करप्शन और स्कैंडल में जेल चला जाता है और वो वाइफ अपने परिवार के सपोर्ट के लिए आगे आती है. उसको तरह तरह से डील करना पड़ता है. वाइफ के रूप में तो मैं रहूंगी. हस्बैंड का निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है. मुझे लगता है 'आमिर खान' मेरे हस्बैंड के रूप में बड़े अच्छे लगेंगे. सब कोई उनके साथ काम करना चाहता है. कौन उनके साथ काम नहीं करना चाहेगा.

Advertisement
Advertisement