scorecardresearch
 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ज्ञान देंगी मल्लिका शेरावत

फिल्म 'ख्वाहिश' से अपना करियर शुरू करने वाली और 'मर्डर' में बेबाक अभिनय से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत जल्द ही ज्ञान गुरु की भूमिका में नजर आएंगी. मल्लिका को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की यूनियन ने एक डिबेट में हिस्सा लेने का न्यौता दिया है.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत

फिल्म 'ख्वाहिश' से अपना करियर शुरू करने वाली और 'मर्डर' में बेबाक अभिनय से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत जल्द ही ज्ञान गुरु की भूमिका में नजर आएंगी. मल्लिका को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की यूनियन ने एक डिबेट में हिस्सा लेने का न्यौता दिया है.

Advertisement

इस बहस का मुद्दा है लैंगिक समानता. यूनियन का मानना है कि मल्लिका भारत जैसे देश में महिला अधिकारों के पक्ष में और लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ काफी मुखर रही हैं. ऐसे में उनकी हिस्सेदारी बहस को एक नया मुकाम देगी.

इस आमंत्रण से बेहद खुश मल्लिका ने अपनी खुशी ट्विटर पर बयान की. उन्होंने कहा कि यह तो बस एक शुरुआत है. एक प्रेस रिलीज जारी कर मल्लिका ने बताया, 'हां मैंने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. यह बहुत इज्जत की बात है और इसके लिए मुझे काफी तैयारी करनी होगी. मैं एक छोटे कस्बे से आती हूं, ऐसे में इतनी महान जगह पर बोलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं इस मंच और मौके का इस्तेमाल देश में बलात्कार और दूसरे यौन हिंसा आधारित अपराधों पर जागरुकता कायम करने के लिए करूंगी.'

Advertisement
Advertisement