मल्लिका सलमान पर फिदा है, मल्लिका सलमान पर लट्टू है. बिंदास होकर कहती है कि सलमान जैसा कोई नहीं.
सलमान और मल्लिका में सब कुछ तो एक जैसा है लेकिन फर्क ऐसा है जिसका मलाल मल्लिका को खाये जा रहा है और वो ये हैं कि सलमान के आगे खान लगा है और मल्लिका के आगे शेरावत.
सलमान को अपना बताने के लिए मल्लिका ने अपने बिंदास तेवर की सारी हदों को पीछे छोड़ दिया है. मल्लिका कहती है उनकी और सलमान खान की कपड़ों की अलमारी एक जैसी है.
मल्लिका की बातों का मतलब अगर निकाला जाये तो बात यहीं हैं कि सलमान परदे पर शर्ट लेस होने में माहिर है तो मल्लिका भी परदे पर बोल्ड और बिंदास अदाओं के लिए जानी जाते है.
मल्लिका कहती है सलमान को इतना मान मिलता है तो आम लोगों से और वही आम लोग मल्लिका को बनाते हैं.
सलमान और मल्लिका जहां जाते है शादी के सवाल पर दोनों परेशान हो जाते है. जाहिर है जिस तरह से मल्लिका सलमान के साथ इस तरह अपने रिश्तों की दुहाई दे रही है उससे यही लग रहा है कि ये नागिन अब बिग बॉस के बिल में घुसने की प्लानिंग बना रही है.