बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जहां कान फिल्म फेस्टिवल में अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए शिरकत करने जा रही हैं, वहीं बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस भी इस फेस्टिवल में शामिल होने जा रही है. उसकी वजह भी प्रमोशन है लेकिन यह प्रमोशन उनकी अपनी फिल्म का है.
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की फिल्म 'द लॉस्ट टॉम्ब ' कान फेस्टिवल का हिस्सा है. यह चीन के एक लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित फिल्म है और योजना है कि इसके तीन पार्ट बनेंगे.
यह फिल्म डायरेक्टर डेनियल ली ने बनाई है जिनकी पिछली फिल्म 'ड्रैगम ब्लेड' में जैकी चैन, एड्रियन ब्रूडी और जॉन कुसैक लीड में थे. इस फिल्म में शेरावत जादूगरनी के किरदार में नजर आने वाली हैं.