इन दिनों राधे मां खूब चर्चा में हैं और प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए अपनी अगली फिल्म का टाइटल भी 'मॉडल राधे मां' रजिस्टर करा लिया है.
फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विकी राणावत होंगे. सूत्रों के मुताबिक लीड रोल के लिए मल्लिका शेरावत से बातचीत की जा रही है. वैसे मल्लिका ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'ये खबर गलत है, प्लीज बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं'.
NOT TRUE !! Pls don't spread false stories without checking facts!! https://t.co/sx9DyHEoOD
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) August 9, 2015
फिल्म के दूसरे कलाकारों में राहुल महाजन , डॉली बिंद्रा और पूनम झंवर का नाम चर्चा में है. राहुल महाजन से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए भी खबर है. लेकिन ऐसी किसी फिल्म के लिए अभी तक मुझे किसी ने भी अप्रोच नहीं किया है.'