scorecardresearch
 

...जब मल्लिका के सामने हुई सिद्धू की बोलती बंद

'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में मशहूर हुईं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत काफी समय से खबरों से गायब हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. मल्लिका अगले शनिवार को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नजर आएंगी

Advertisement
X
Kapil Sharma and Mallika Sherawat
Kapil Sharma and Mallika Sherawat

'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में मशहूर हुईं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत काफी समय से खबरों से गायब हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. मल्लिका अगले शनिवार को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नजर आएंगी.

Advertisement

अब जाहिर है मल्लिका सेट पर आएंगी तो नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल तो दीवाने हो ही जाएंगे. वैसे तो यह पूरा शो शनिवार को टेलीकास्ट होगा, लेकिन हम आपको इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं.

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर मल्लिका ने सिद्धू से कहा, 'मेरी आंखें में देखकर शायरी कहिये' और सोते-जागते शेर बोलने वाले सिद्धू की बोलती बंद हो गई. वह थोड़ी देर के लिए परेशन हुए और फिर किसी तरह उन्होंने हिम्मत बांधकर मल्लिका की आंखों में देखकर शेर बोल ही डाला.

शो की शूटिंग के दौरान सिद्धू और मल्लिका एक-दूसरे की तरफ स्लो मोशन में दौड़ते हुए आए और फिर गले मिले. इसके अलावा कपिल के घर का नौकर चंदन, जो बूढ़े आदमी बनकर आता है और मल्लिका को देखकर कूद पड़ता है. चंदन ने मल्लिका के लिए 50 पुशअप्स भी किए.

Advertisement
Advertisement