रिएलिटी शो की शूटिंग के लिए उदयपुर आई मल्लिका शेरावत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. मल्लिका ने साफ तौर पर कहा कि उनकी नजर में मोदी भारत के सबसे परफेक्ट बैचलर हैं. उन्होंने इसका कारण भी बताया. मल्लिका ने बताया कि नरेन्द्र मोदी स्मार्ट हैं, और प्रोग्रेसिव हैं. यहां बताते चलें कि मल्लिका पिछले एक महीने से उदयपुर में हैं और वे यहां अपने रिएलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं.
बड़े पर्दे की सेक्स सिम्बल मल्लिका शेरावत ने ‘ख्वाहिश’, ‘मर्डर’, अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘मिथ’ और ‘हिस्स’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त अंग प्रदर्शन से अपनी एक अलग पहचान बनायी. लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया है. अब मल्लिका जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
मल्लिका एक रिएलिटी शो में नजर आएंगी जो ‘द बैचलरेट’ का हिन्दी रूपांतरण है. शो का नाम ‘द बैचलरेट इंडिया: मेरे ख्यालों की मल्लिका’ रखा गया है. लाइफ ओके चैनल के इस शो के लिए मल्लिका ने शूटिंग शुरू कर दी है.