रुपहले पर्दे की दो बोल्ड शख्सियत मल्लिका शेरावत और सनी लियोन पहली बार एक टीवी शो में एक साथ दिखाई देंगी.
दोनों बहुत जल्द 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे ख्यालों की मल्लिका' नाम के शो में नजर आएंगी. यह अमेरिकी रियलिटी डेटिंग गेम शो 'द बैचलर' का भारतीय संस्करण होगा.
'लाइफ ओके' पर शुरू होने वाले इस शो में मल्लिका ने इसके लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. शो में सनी लियोन अच्छा कंटेस्टेंट चुनने में मल्लिका की मदद करेंगी.
मशहूर टीवी व फिल्म एक्टर रोहित रॉय इस शो के होस्ट होंगे.