बॉलीवुड सेलेब्रिटी मल्लिका शेरावत ने औरैया में मजदूरों के साथ हुए ट्रक हादसे पर दुख जाताया है. उन्होंने इस हादसे को भयानक और दुखद बताया है. शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे से देशभर में शोक फैला हुआ है. ऐसे में सभी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा ने भी ट्विटर की मदद से मजदूरों के बारे में दुख जताया.
उन्होंने लिखा, 'औरैया में हुए ट्रक हादसे की वजह से 24 मजदूरों की जान जाने की खबर से परेशान हूं. ये भयानक और दुखद है. #MigrantLivesMatter #MigrantsOnTheRoad #MigrantLabourers.'
Deeply anguished by the news of 24 migrant laborers killed in #Auraiya when their truck met wt an accident. Horrible & tragic.#MigrantLivesMatter #MigrantsOnTheRoad #MigrantLabourers
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 16, 2020
ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरेया में ट्रक हादसे में मजदूरों की मौत भयावह तरीके से हुई है. शुक्रवार रात को 3 से 3.30 बजे के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा था. तब मजदूरों से भरी एक डीसीएम सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक ने इस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है और कई मजदूर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल स्थिति में करवाए गए. ये टक्कर इतनी तेज था कि इसकी आवाज आसपास के गांव में सुनाई दी. अंधेरा होने की वजह से मजदूरों को मदद मिलने में देरी हुई और कई मजदूरों की इलाज के अभाव में मौत हो गई. वहीं टक्कर की वजह से डीसीएम चकनाचूर हो गया.
जब घर खर्च चलाने के लिए जरीन खान ने किया था कॉल सेंटर में काम
पिता श्याम कौशल ने विक्की को किया बर्थडे विश, शेयर की क्यूट फोटो
ये मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे. मजदूर राजस्थान से दिल्ली पहुंचे थे और यहां से गोरखपुर जा रहे थे. एक घायल मजदूर ने कहा कि ट्रक में 40 से 50 मजदूर थे. घायलों में लगभग 20 मजदूरों को जिला अस्पताल और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया.