फिल्म एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें सही मौका मिला तो वह राजनीति में जरूर आना चाहेंगी.
महिला सशक्तिकरण पर बेस्ड मल्लिका की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, 'अगर मुझे सही मौका मिलता है तो मैं राजनीति में जरूर आना चाहूंगी. यदि मैं हमारे समाज की महिलाओं के लिए कुछ कर सकती हूं, तो जरूर करना चाहूंगी.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैं नरेंद्र मोदी के काम से बेहद प्रभावित हूं. वह अच्छा काम कर रहे हैं. केवल मैं ही नहीं, पूरा देश उनके काम से प्रभावित है.'
डायरेक्टर के. सी. बोकाडिया की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में एक्टर ओम पुरी, नसीरूद्दीन शाह, अनुपम खेर और राजपाल यादव जैसे बेहतरीन एक्टर्स ने भी अहम रोल अदा किया है.
इनपुट: IANS