scorecardresearch
 

डर्टी पॉलिटिक्‍स में ओम पुरी संग बोल्ड सीन करने में मल्लिका को हुई पेरशानी

बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में कई बोल्‍ड सीन कर चुकीं मल्लिका शेरावत को फि‍ल्‍म डर्टी पॉलिटिक्‍स में बोल्‍ड सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थीं.

Advertisement
X
Mallika Sherawat
Mallika Sherawat

बॉलीवुड फिल्‍मों में कई बोल्‍ड सीन कर चुकीं मल्लिका शेरावत फि‍ल्‍म डर्टी पॉलिटिक्‍स में बोल्‍ड सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थीं.

Advertisement

मल्लिका से एक इंटरव्‍यू में यह पूछे जाने पर कि ओम पुरी के साथ बोल्ड सीन फिल्माते समय वो कितनी सहज थीं? जवाब में मल्लिका ने कहा, 'मैं बिल्कुल सहज नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे सहज किया.' के.सी. बकोड़िया द्वारा डायरेक्‍ट की गई फिल्‍म 'डर्टी पॉलिटिक्स' चर्चित भंवरी देवी कांड पर आधारित बताई गई है. फिल्म में ओम पुरी राजनेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

मल्लिका ने अपने किरदार के बारे में बताया कि वह एक महत्वाकांक्षी और लालची महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपनी देह को हथियार बनाती है. इस फिल्‍म में एक्‍टर अनुपम खेर, राजपाल यादव अौर आशुतोष राणा भी अहम रोल में नजर अाएंगे.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement