बॉलीवुड फिल्मों में कई बोल्ड सीन कर चुकीं मल्लिका शेरावत फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में बोल्ड सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थीं.
मल्लिका से एक इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि ओम पुरी के साथ बोल्ड सीन फिल्माते समय वो कितनी सहज थीं? जवाब में मल्लिका ने कहा, 'मैं बिल्कुल सहज नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे सहज किया.' के.सी. बकोड़िया द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' चर्चित भंवरी देवी कांड पर आधारित बताई गई है. फिल्म में ओम पुरी राजनेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
मल्लिका ने अपने किरदार के बारे में बताया कि वह एक महत्वाकांक्षी और लालची महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपनी देह को हथियार बनाती है. इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर, राजपाल यादव अौर आशुतोष राणा भी अहम रोल में नजर अाएंगे.
- इनपुट IANS