scorecardresearch
 

'बैचलरेट इंडिया' में स्कूटर से गिरीं मलिका शेरावत

'बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मलिका' के लिए मलिका जब प्रोमो शूट कर रही थीं तो उनके साथ एक हादसा हो गया. जैसे ही बाइक की स्पीड तेज हुई मलिका अपना नियंत्रण खो बैठीं और नीचे गिर गईं.

Advertisement
X
मलिका शेरावत
मलिका शेरावत

लाइफ ओके के 'बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मलिका' के प्रोमो आने के साथ ही दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है. इस हफ्ते टीवी पर प्रसारित हुए प्रोमो में खूबसूरत मलिका शेरावत एक बाइक पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जिस पर एमएस लिखा है. लेकिन टीवी पर आसान दिखने वाली यह राइड इतनी आसान नहीं थी.

एक सूत्र के मुताबिक, 'जब मलिका प्रोमो के लिए शूट कर रही थीं तो उनके साथ एक हादसा हो गया. जैसे ही बाइक की स्पीड तेज हुई मलिका अपना नियंत्रण खो बैठीं और नीचे गिर गईं. इतना ही नहीं, उनकी साड़ी भी पहिए में फंस गई और फट गई. उन्हें हल्की चोटें भी आईं, लेकिन उनकी हिम्मत काबिलेतारीफ थी. वह तुरंत खड़ी हईं और सबको हैरान छोड़ते हुए बिना कोई शोर-शराबा किए रीशूट को तैयार हो गईं.'

हम उम्मीद करते हैं कि मलिका को अपना परफेक्ट बैचलर ढूंढने के लिए और परेशानियों का सामना न करना पड़े. चलिए शुरुआत बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन अंत भला हो. यह शो 7 अक्तूबर से रात साढ़े नौ बजे शुरू हो रहा है.

Advertisement
Advertisement