सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े मसलों पर काम करने के लिए पहचाने जाने वाली मल्लिका शेरावत को हाल ही में केन्या बुलाया गया था.
यह न्योता वहां के 'सूडान' नाम के आखिरी सफेद गैंडे के संरक्षण के प्रचार को लेकर था. लेकिन मल्लिका अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से वहां जा नहीं सकी. मल्लिका ने केन्या ना जाने पर ट्विटर पर निराशा जताते हुए लिखा है, 'दुख की बात है कि सफेद गैंडे 'सूडान' को बचाने के लिए मैं केन्या नहीं जा सकी.'
sadly couldn't make it to @OIPejeta conservancy in Kenya for the campaign to save the last male white rhino Sudan. pic.twitter.com/B6Gm3TYWxD
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) June 29, 2015
लेकिन मल्लिका जरूरी नहीं कि आप केन्या जाएं तभी जागरुकता फैलेगी , जागरुकता तो कहीं भी रहकर फैलाई जा सकती है.