scorecardresearch
 

गैंडे 'सूडान' से नहीं मिलने पर निराश हैं मल्लिका शेरावत

सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े मसलों पर काम करने के लिए पहचाने जाने वाली मल्लिका शेरावत को हाल ही में केन्या बुलाया गया था.

Advertisement
X
Mallika Sherawat
Mallika Sherawat

सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े मसलों पर काम करने के लिए पहचाने जाने वाली मल्लिका शेरावत को हाल ही में केन्या बुलाया गया था.

Advertisement

यह न्योता वहां के 'सूडान' नाम के आखिरी सफेद गैंडे के संरक्षण के प्रचार को लेकर था. लेकिन मल्लिका अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से वहां जा नहीं सकी. मल्लिका ने केन्या ना जाने पर ट्विटर पर निराशा जताते हुए लिखा है, 'दुख की बात है कि सफेद गैंडे 'सूडान' को बचाने के लिए मैं केन्या नहीं जा सकी.'

लेकिन मल्लिका जरूरी नहीं कि आप केन्या जाएं तभी जागरुकता फैलेगी , जागरुकता तो कहीं भी रहकर फैलाई जा सकती है.

Advertisement
Advertisement