scorecardresearch
 

एक्ट्रेस के साथ ट्रेन में हुई छेड़खानी, मदद के लिए कोई नहीं आया आगे

इस एक्ट्रेस के साथ ट्रेन में छेड़खानी हुई, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. हालांकि बहादुरी का परिचय देते हुए इन्होंने आरोपी को तब तक पकड़े रखा, जब तक टीटीइ नहीं आ गए.

Advertisement
X
सानुशा संतोष
सानुशा संतोष

Advertisement

ट्रेन में सफर करते समय मलयालम एक्ट्रेस सानुशा संतोष के साथ छेड़खानी की घटना हुई. 23 साल की यह एक्ट्रेस मावेली एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं. छेड़खानी के दौरान उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया. इस दौरान बहादुरी का परिचय देते हुए उन्होंने आरोपी को तब तक पकड़ कर रखा, जब तक टीटीइ नहीं आ गया.  

दरअसल, सानुशा ट्रेन के ऊपर वाले बर्थ पर सो रही थीं. उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि एक शख्स ने उनके होंठों पर अपने हाथ रखे हैं. जब उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई तो कोई आया भी नहीं. एनडीटीवी को घटना बताते हुए उन्होंने कहा- 'मैंने अपने होठों पर कुछ महसूस किया, जिससे मेरी नींद खुल गई. मैं आदमी का हाथ देख हैरान रह गई. मैंने उसका हाथ पकड़ लिया और उसकी उंगली मोड़ दी. मैंने मेरे नीचे वाले बर्थ के शख्स से मदद मांगी, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की. मैं चिल्ला रही थी, लेकिन किसी ने परवाह नहीं की. यह रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ. सिर्फ स्क्रिप्ट राइटर उन्नी और एर पैसेंजर रंजीत मदद के लिए आए.'

Advertisement

#MeToo: मैं कहती रही पीरियड हैं, फिर भी किया रेप

सानुशा ने आरोपी को तब तक पकड़े रखा, जब तक उन्नी और रंजीत टीटीइ को लेकर नहीं आए. उन्होंने कहा- 'जब टीटीइ आए और उन्हें इसकी जानकारी दी गई, तब उन्होंने अगले रेलवे स्टेशन को फोन किया और रेलवे पुलिस को जानकारी दी. जब हम आधे घंटे बाद त्रिशूर पहुंचे, तब रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. मैंने अपना बयान दर्ज करवाया और उसी ट्रेन से तिरुवनंतपुरम तक गई.'

रेप के आरोप के बाद एक्ट्रेस बोली, इसे 'सहमति' कहना बंद करो तुम, सूअर

दूसरे इंटरव्यू में सानुशा ने कहा कि लोग अपना गुस्सा सिर्फ सोशल मीडिया पर दिखाते हैं और असल जिंदगी में दूसरों की परवाह नहीं करते. अगर मैंने फेसबुक पर यह स्टेट्स डाला होता तो मुझे ज्यादा सपोर्ट मिल जाता. मेरा समाज पर से विश्वास उठ गया है.

Advertisement
Advertisement