डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार आखिर खत्म हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शो के नए एपिसोड में सुपरस्टार रजनीकांत नजर आने वाले हैं. शो के होस्ट और प्रेजेंटर बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट कर शो के प्रीमियर की जानकारी दी है.
कब और किस चैनल पर होगा शो का प्रेमियर?
बेयर ने ट्वीट किया - 'भारत में रजनीकांत के साथ 'Into the wild with bear grylls ' शो करना काफी मजेदार रहा. उनके करोड़ों फैंस का यह इंतजार अब खत्म हुआ. यह एक्शन जल्द शुरू होने वाला है. शो का प्रीमियर आज रात 8 बजे होगा'. तो अब आप समझ गए होंगे कि 23 मार्च सोमवार को आप यह शो देख सकते हैं. शो डिस्कवरी चैनल पर दिखाया जाएगा.
The excitement in India around my adventure @rajinikanth on “Into The Wild with @BearGrylls” has been amazing to see. And for the hundreds of MILLIONS of his fans, the wait is over and the action is about to begin. The show premieres tonight at 8:00 pm @… https://t.co/EWGtNP466d pic.twitter.com/jcTB6mbkWQ
— Bear Grylls (@BearGrylls) March 23, 2020
अमिताभ के साथ कॉमेडी फिल्म में काम करेंगी कटरीना? ऐसी है चर्चा
मैन वर्सेज वाइल्ड में रजनीकांत के आने की खबर दो महीने पहले से ही चल रही थी. वे पीएम मोदी के बाद दूसरे भारतीय व्यक्ति हैं जो इस इंटरनेशनल शो पर नजर आएंगे. रजनीकांत के अलावा इस शो में अक्षय कुमार के नजर आने की भी खबर है. अक्षय और बेयर की तसवीरें भी वायरल हुई थी.
शहनाज पर भड़कीं रोडीज विनर, टीवी पर वर्जिनिटी पूछने पर उठाए सवाल
पिछले दिनों खबर आई थी कि शो की शूटिंग के दौरान रजनीकांत को टखने और कंधे पर हल्की चोटें आ गई थी, जिस वजह से शूटिंग बीच में रोकना पड़ गया था. शो की शूटिंग कर्नाटक स्थित बांदीपुर के जंगलों में हुई है. वहीं पीएम मोदी वाले एपिसोड कि शूटिंग उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई थी. इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. उम्मीद है आज के एपिसोड को भी लोग वैसा ही रेस्पॉन्स देंगे.