scorecardresearch
 

मैन vs वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते दिखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दुनिया के सबसे पॉपुलर और खतरनाक टीवी शो मैन vs वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. बेयर ग्रिल्स के इस शो के टीजर और एपिसोड की तस्वीरों को देखकर लगता है कि मोदी एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स

Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दुनिया के सबसे पॉपुलर और खतरनाक टीवी शो मैन vs वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी को हम सभी ने अलग-अलग देशों की यात्रा करते और संस्कृतियों के बारे में जानते समझते देखा है लेकिन ये पहली बार है कि मोदी किसी खतरों से भरे शो में नजर आने वाले हैं. बेयर ग्रिल्स के इस शो के टीजर और एपिसोड की तस्वीरों को देखकर लगता है कि मोदी एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.

एपिसोड की तस्वीरों पर ध्यान दें तो आप सभी नरेंद्र मोदी को हाथ में भाला लिए और बेयर ग्रिल्स के साथ पानी में प्लास्टिक ट्यूब की छोटी कश्ती में बैठे देख सकते हैं. इन तस्वीरों से साफ है कि मोदी इस शो पर एडवेंचर की दुनिया में कदम रखने वाली और तरह-तरह के खतरों का सामना करने वाले हैं.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है कि इस शो पर कोई सेलिब्रिटी आकर खतरों का सामना कर रहा है. मोदी से पहले अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा बेयर ग्रिल्स के शो पर आए थे. ओबामा ने ना केवल जंगल की सैर की थी बल्कि भालू की आधी खाई मछली को भी खाया था.

ओबामा के अलावा स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम के विलेन जेक जिलेनहॉल ने अपने डर का सामना करते हुए बर्फीले पहाड़ से नीचे उतरने की हिम्मत दिखाई थी. जेक रस्सी के सहारे एक चोटी से नीचे उतरे थे, जिसमें उन्हें बेहद डर लगा था. इसके अलावा और भी कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी बेयर ग्रिल्स के शो पर आ चुके हैं. इनमें से कई ने बेयर ग्रिल्स के साथ जानवरों का शिकार किया है तो कई ने अजब-गजब चीजें आईं हैं. इसके अलावा पहाड़ों पर चढ़ना और उतरना और पानी में तैरने जैसी खतरनाक चीजें भी सेलेब्स ने शो पर की हैं.

ऐसे में मुमकिन है कि आप पीएम मोदी को भी खतरनाक सिचुएशन का सामना करते देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement