scorecardresearch
 

Man vs Wild: शूटिंग से नाराज एक्टिविस्ट्स, रजनीकांत की गिरफ्तारी की मांग

रजनीकांत स्टारर एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में हुई. हालांकि ये बाद कुछ एक्टिविस्ट्स को पसंद नहीं आई. इन लोगों ने रजनीकांत के शो की शूटिंग पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में पॉपुलर सर्वाइवल शो Man vs Wild की शूटिंग को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. हॉलीवुड के होस्ट बेयर ग्रिल्स के शो में पिछले साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखा गया था और अब रजनीकांत इस शो में नजर आने वाले हैं.

रजनीकांत स्टारर एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में हुई. हालांकि ये बात कुछ एक्टिविस्ट्स को पसंद नहीं आई. इन लोगों ने रजनीकांत के शो की शूटिंग पर आपत्ति और नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं उन्होंने रजनीकांत को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है.

आखिर क्या है दिक्कत?

असल में बांदीपुर नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व भी है. यही वजह है कि इन एक्टिविस्ट्स को शो की शूटिंग से दिक्कत हुई है. बड़ी बात ये है कि इन लोगों को डर है कि शो के क्रू की मौजूदगी से बांदीपुर नेशनल पार्क में रहने वाले जानवरों को खतरा हो सकता है.

Advertisement

और पढ़ें:पुरानी फील के साथ नया डांस नंबर है लव आज कल का ये गाना

इतना ही नहीं लोगों का मानना है कि सूखे मौसम के चलते इस नेशनल पार्क में आग में लग भी सकती है, जिसपर काबू पाना मुश्किल होगा. एक एक्टिविस्ट के मुताबिक, ये एपिसोड आजकल के सूखे मौसम की बजाए मानसून के समय भी शूट हो सकता था.

और पढ़ें: न हलचल न हंगामा, भूल भुलैया में गायब हो गया कॉमेडी किंग डायरेक्टर?

रजनीकांत को लगी चोट

बता दें कि रजनीकांत ने अभी तक इस बारे में कोई टिपण्णी नहीं की है. वैसे खबर ये भी आई थी कि शो Man vs Wild की शूटिंग के दौरान रजनीकांत घायल हो गए हैं. जबकि रजनीकांत ने ये साफ कर दिया था ऐसा कुछ नहीं है उन्हें छोटी-मोटी चोट लगी है. इससे शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आई. कहा गया था कि रजनीकांत के पैर में कांटा घुस गया था, जिसका तुरंत इलाज किया गया.

Advertisement
Advertisement