scorecardresearch
 

जानिए कौन है मानसी नाइक? लोग कर रहे हैं ऐश्वर्या राय बच्चन से तुलना

मानसी का इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है इसमें उन्हें जोधा अकबर की ऐश्वर्या बताया जा रहा है. मानसी बिल्कुल लग भी ऐश्वर्या राय जैसी रही हैं. कोई मानसी को डुप्लीकेट और कोई कार्बन कॉपी बता रहा है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. ऐश्वर्या के स्टाइल को कॉपी करने वालों की तादाद कम नहीं है. इन दिनों एक मराठी एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मराठी एक्ट्रेस का नाम मानसी नाइक है. मानसी टिक टॉक पर काफी प्रचलित हैं.

इंटरनेट पर लोग उन्हें ऐश्वर्या राय की कॉपी बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ऐश्वर्या और मानसी के बीच में कोई भेद नहीं कर पा रहे हैं. लोग इन्हें ऐश्वर्या के शुरुआत दिन बता रहे हैं. टिक टॉक के अलावा मानसी इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं.

मानसी का इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है इसमें उन्हें जोधा अकबर की ऐश्वर्या बताया जा रहा है. मानसी बिल्कुल लग भी ऐश्वर्या जैसी रही हैं. कोई मानसी को डुप्लीकेट और कोई कार्बन कॉपी बता रहा है. मानसी के इंस्टाग्राम पर 9,43,537 फॉलोअर्स हैं. वहीं टिक टॉक पर मानसी के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आइए मानसी की कुछ ऐसी ही पोस्ट पर नजर मारते हैं जो अभी काफी वायरल हो रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

They slip and slide I GRIP AND RIDE😉 🐎❤️

A post shared by Manasi Naik (@manasinaik0302) on

View this post on Instagram

Mood 2020 : 12 New Chapters 365 New Chances 🙌🏻👸🏻🥀🧸❤️ #Queen #Actor #Performer #ExcitedForANewTravel

A post shared by Manasi Naik (@manasinaik0302) on

View this post on Instagram

Some people are Artists Some,Themselves,Are ART 🥀

A post shared by Manasi Naik (@manasinaik0302) on

ऐश्वर्या के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, कही ये बात

विकास गुप्ता से नाराज शहनाज, लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!

मराठी फिल्म इंडस्ट्री में मानसी एक जाना-पहचाना नाम हैं. मानसी ने मराठी में जबरदस्त, टारगेट, कुटुंब जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा मानसी टीवी शो में भी काम करती आई हैं.

Advertisement
Advertisement