मिसिसॉगा शहर की मनस्वी नोएल ने मिस इंडिया कनाडा 2015 का खिताब जीत लिया है. यह कॉम्पटीशन 25वीं बार आयोजित किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोरंजन और ग्लैमर से भरपूर इस समारोह के अंतिम शीर्ष दावेदारों में दुबई में जन्मी नोएल इस खिताब की विजेता रहीं. इस साल सौंदर्य प्रतियोगिता की रजत जयंती भी मनाई गई.
प्रतियोगिता के आयोजक संजय अग्निहोत्री और गौतम शर्मा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया.
विजेता नोएल सीआईएमटी से नाटक, कला एवं एक्टिंग में ग्रेजुएट हैं और फिलहाल टोरंटो के हंबर कॉलेज से मीडिया की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी भविष्य में फ्रीस्टाइल डांसिंग के लिए अपनी एकेडमी खोलने की योजना है.
इनपुट: IANS