scorecardresearch
 

कैसे 19 साल छोटी मान्यता पर आया संजय दत्त का दिल, फिल्मी है संजू बाबा की लव स्टोरी

मान्यता एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा था. लिहाजा उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्में करना शुरू कर दिया. मान्यता और संजय की पहली मुलाकात तब हुई जब संजय दत्त ने मान्यता की सी ग्रेड फिल्म लवर्स लाइक अस के राइट्स खरीद लिए.

Advertisement
X
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त और मान्यता दत्त

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उम्र 41 साल है जबकि संजय दत्त की उम्र 60 साल है. यानि देखा जाए तो दोनों की उम्र में तकरीबन 19 साल का फर्क है. एज में इतना गैप होने के बावजूद दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है. तो चलिए जानते हैं संजय दत्त और मान्यता दत्त की इस यूनीक लव स्टोरी के बारे में.

संजय दत्त की जिंदगी में यूं तो तमाम लड़कियां आईं और गईं लेकिन मान्यता ने उस वक्त संजय दत्त का साथ दिया जब उन्हें किसी के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत थी. मान्यता संजय दत्त की जिंदगी के सबसे बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं. कहते हैं कि जब संजय जेल में थे तो मान्यता रूटीन से उनसे मिलने जाया करती थीं.

Advertisement

मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई 1978 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. जन्म के बाद उनका नाम दिलनवाज शेख रखा गया था. वह दुबई में पली बढ़ीं और इंडस्ट्री में अपना नाम उन्होंने सारा खान रखा. केआरके की फिल्म देशद्रोही में उनका स्क्रीन नेम मान्यता कर दिया गया. मान्यता की निजी जिंदगी की बात करें तो पहले उनकी शादी मेराज उरर्हमान से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.

View this post on Instagram

What a beautiful thing it is to find somebody who is both strong and soft....somebody who can match the texture of your soul ❤️❤️ #aboutlastnight #besthalf #love #grace #positivity #dutts #beautifullife #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

मान्यता एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा था. लिहाजा उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्में करना शुरू कर दिया. मान्यता और संजय की पहली मुलाकात तब हुई जब संजय दत्त ने मान्यता की सी ग्रेड फिल्म लवर्स लाइक अस के राइट्स खरीद लिए. इस फिल्म से संबंधित मीटिंग के बाद मान्यता सीधे ही संजय दत्त से मिलने जाने लगीं. दोनों फोन पर बातें करते और मान्यता कई बार संजय के घर जातीं और जब वो अकेले होते तो अपने हाथों से उन्हें खाना बनाकर खिलातीं.

Advertisement

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!

ऐसे बढ़ा संजय दत्त का झुकाव

संजय दत्त अपनी एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को उन दिनों डेट कर रहे थे. कहते हैं कि एक तरफ नाडिया संजय दत्त के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर रही होती थीं वहीं दूसरी तरफ मान्यता बिना कुछ भी मांगे उनके लिए बहुत कुछ कर रही होती थीं. इस बात ने संजय का झुकाव मान्यता की तरफ बढ़ा दिया. साल 2008 में संजय दत्त ने गोवा में मान्यता दत्त से शादी कर ली और वर्तमान में दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं.

Advertisement
Advertisement