scorecardresearch
 

मंदाना करीमी की फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' का मोशन पोस्टर रिलीज

इन दिनों बिग बॉस के घर में अगर किसी का जलवा है तो वह मंदाना करीमी है. उन्होंने अपने तेज-तर्रारपन से घर के लोगों की नाक में दम कर रखा है. अब वे एक नया धमाका करने जा रही हैं. उनकी अगली फिल्म क्या कूल हैं हम-3 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
मंदाना करीमी
मंदाना करीमी

Advertisement

इन दिनों बिग बॉस के घर में अगर किसी का जलवा है तो वह मंदाना करीमी है. उन्होंने अपने तेज-तर्रारपन से घर के लोगों की नाक में दम कर रखा है. अब वे एक नया धमाका करने जा रही हैं.

उनकी अगली फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' का पोस्टर रिलीज हो गया है यह इस एडल्ट कॉमेडी सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म में पूरी तरह से डबल स्टैंडर्ड सीन्स का इस्तेमाल किया गया है. जो इसके पोस्टर से भी जाहिर हो जाता है. फिल्म 22 जनवरी, 2016 को रिलीज हो रही है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ अमन गिल कहते हैं, 'हम अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'क्या कूल हैं हम' का तीसरा पार्ट लाकर बहुत खुश हूं. एएलटी एंटरटेनमेंट के जरिये हम मनोरंजन को और चुनौती भरे स्तर पर ले जाते हैं. इस तरह हम साल की पहली सेक्स कॉमेडी लेकर आ रहे हैं.'

Advertisement

फिल्म में आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर लीड में हैं. फिल्म को उमेश घाडगे ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement