एकता कपूर की सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं मंदाना करीमी इन दिनों हिंदी सीख रही हैं.
उनका इरादा है कि वह बॉलीवुड में मजबूती के साथ करियर शुरू करें. ईरानी-भारतीय मॉडल से ऐक्टर बनीं मंदाना करीमी काफी तेजी के साथ भाषा में हाथ साफ कर रही हैं. वे अपनी इस स्पीड से काफी इम्प्रेस भी हैं.
सूत्र बताते हैं, 'मंदाना के पिता भारतीय मूल के हैं और वह बचपन से हिंदी फिल्में देखती आ रही हैं. उनका हिंदी से रिश्ता पुराना है लेकिन अब ऐक्ट्रेस बन गई हैं तो वह इसे लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं.'