जब 15 अप्रैल को जापान में भूकंप आया था, तो बिग बॉस-9 फेम मंदाना करीमी वहीं थीं. वे 8 अप्रैल को मम्मी और भाई के साथ जापान घूमने गई थीं. उन्होंने दस दिन की छुट्टियां प्लान की थीं. लेकिन जब 6.2 तीव्रता का भूकंप आया तो वे अपनी छुट्टियां बीच में ही खत्म करके लौट आईं.
वे टोक्यो के करीब गिन्जा में थीं. वे जापान में अपनी छुट्टियों का भरपूर लुत्फ ले रही थीं. वे बताती हैं, 'मैं डिनर के बाद अपने कमरे में थी जब अचानक खिड़कियां
और दरवाजे हिलने लगे. मुझे अपने साथ वाले कमरे वालों पर गुस्सा और मैंने झल्लाकर तुरंत रिसेप्शन पर फोन किया. लेकिन तभी मेरे भाई का फोन आया और उसने
बताया कि भकूंप आया है. वे रात कभी भुलाए नहीं भूलेगी.'
फिर स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके बाद भी कई और भूकंप आने की संभावना है. इसके बाद मंदाना करीमी ने 16 अप्रैल को अपनी छुट्टियां बीच में ही खत्म कीं और वे मुंबई लौट आईं.