पिछले दिनों साड़ी में मंदिरा बेदी के पुश-अप्स करने का वीडियो खूब छाया रहा, अब इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही करके फैन्स को चौंकाया है. मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फिटनेस वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट की हैं. वीडियो में मंदिरा फैशन रैंप पर अचानक कैट वॉक करते -करते पुश-अप्स एक्सरसाइज करती हुईं दिख रही हैं.
45 साल की उम्र में साड़ी पहन पुश अप्स कर रही हैं मंदिरा बेदी, VIDEO
रैंप पर मंदिरा का पुश-अप्स करते हुए ये वीडियो एक फैशन शो इवेंट का है. वीडियो में मंदिरा को जिम वियर आउटफिट में कैट वॉक करते हुए देखा जा सकता है. मंदिरा जैसे ही रैंप पर उतरीं दर्शक खूब जोरो-शोरों से उनका स्वागत करते नजर आए. इसके बाद मंदिरा अचानक वापस आईं और रैंप पर कई पुश-अप्स एक्सरसाइज करने लगीं.
प्रेग्नेंसी में ऐसी दिखती थी मंदिरा, 6 साल में हुईं इतनी फिट
इस वीडियो के अलावा फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी की एक नई तस्वीर भी फिटनेस वर्ल्ड में छाई हुई है. अपनी लेटेस्ट तस्वीर में मंदिरा 'हैड स्टैंड' पोज को अंजाम देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा है कि स्कूल के दिनों के बाद अब जाकर उन्होंने हैड स्टैंड पोश्चर को करने की कोशिश की. मंदिरा ने आगे लिखा, 'मुझे लगा इसके लिए मुझे दीवार का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन मैं 30 सेकंड तक बिना किसी सहारे के इसे करने में कामयाब रही. मैं हैरान हूं.'