scorecardresearch
 

साड़ी में पुश-अप्स के बाद मंदिरा ने रैंप पर भी दिखाया ये कमाल

अब फैशन रैंप पर भी मंदिरा बेदी ने किए पुश-अप्स, देखें वीडियो.

Advertisement
X
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी

Advertisement

पिछले दिनों साड़ी में मंदिरा बेदी के पुश-अप्स करने का वीडियो खूब छाया रहा, अब इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही करके फैन्स को चौंकाया है. मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फिटनेस वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट की हैं. वीडियो में मंदिरा फैशन रैंप पर अचानक कैट वॉक करते -करते  पुश-अप्स एक्सरसाइज करती हुईं दिख रही हैं.

45 साल की उम्र में साड़ी पहन पुश अप्स कर रही हैं मंदिरा बेदी, VIDEO

रैंप पर मंदिरा का पुश-अप्स करते हुए ये वीडियो एक फैशन शो इवेंट का है. वीडियो में मंदिरा को जि‍म वियर आउटफिट में कैट वॉक करते हुए देखा जा सकता है. मंदिरा जैसे ही रैंप पर उतरीं दर्शक खूब जोरो-शोरों से उनका स्वागत करते नजर आए. इसके बाद मंदिरा अचानक वापस आईं और रैंप पर कई पुश-अप्स एक्सरसाइज करने लगीं.

Advertisement

And then I said #whynot !! Thode se push-ups bhi ho jayein!! . . . #triumphfashionshow2018 #triaction Thank you @rajkaushal for the video! 😊❤️

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

I love sport and fitness is a super-important part of my life and so.. finding the ultimate support is sometimes tough. Bu I think I've found the one! Had an amazing time walking (and doing some push-ups on) the ramp at the #TriumphFashionShow2018 in the #Triaction range. Can’t wait to try out the rest of their collection!

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

When the attire didn’t matter.. the business had to be done!! 😂 #aboutlastnight #ilovemyjob #pushups in a #saree !

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

प्रेग्नेंसी में ऐसी दिखती थी मंदिरा, 6 साल में हुईं इतनी फिट

इस वीडियो के अलावा फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी की एक नई तस्वीर भी फिटनेस वर्ल्ड में छाई हुई है. अपनी लेटेस्ट तस्वीर में मंदिरा 'हैड स्टैंड' पोज को अंजाम देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा है कि स्कूल के दिनों के बाद अब जाकर उन्होंने हैड स्टैंड पोश्चर को करने की कोशि‍श की. मंदिरा ने आगे लिखा, 'मुझे लगा इसके लिए मुझे दीवार का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन मैं 30 सेकंड तक बिना किसी सहारे के इसे करने में कामयाब रही. मैं हैरान हूं.'

Advertisement

Attempted a #Headstand today after my school days. Did it near a wall.. thinking I would need support. But I got about 30seconds clean. And I’m feeling thrilled!!! 🙃🤪#ifyoudonttryyouwillneverknow !! @ithinkfitness #mondaymotivation

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

Advertisement
Advertisement