आजकल सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आम बात हो गई है. सिलेब्स कोई भी तस्वीर पोस्ट करे या कुछ भी ट्वीट करें, लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. हाल ही में मंदिरा बेदी भी इसका शिकार हो गईं.
मंदिरा ने 27 दिसंबर को अपनी एक तस्वीर ट्वीट की. उनके ट्वीट करते ही कुछ लोग उस पर भद्दे कमेंट्स करने लगे. कुछ लोग उन्हें बुड्ढी कहने लगे तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट. एक यूजर ने यह भी कहा कि आपको एक्सपोज करने की जरूरत नहीं है.
❤️😘 pic.twitter.com/0xyIIXUlBX
— mandira bedi (@mandybedi) December 27, 2017
Sad reality people are exposing body to get highlighted and to become trending , don't you guys have something cheaper than this ? can't you do anything good to become popular ? We blame society, but we are society.
— Shawez Shaikh (@OnlyShazz) December 27, 2017
U r not required to expose....
— Rising Sun 555 (@555Rising) December 27, 2017
इस साल मार्च में अपनी बेस्ट फ्रेंड को लिप पर किस करने के कारण भी मंदिरा ट्रोल हो गई थीं.
#sisterhood ❤ #friendslikefamily #happyhappy #aboutlastnight #happy40thbirthday
Advertisement
मंदिरा ने 25 दिसंबर को अपने पति और डायरेक्टर राज कौशल के साथ एक फिटनेस ब्रान्ड के लिए ऐड शूट भी किया. इसी तारीख को 21 साल पहले राज और मंदिरा की पहली मुलाकात हुई थी.
प्रेग्नेंसी में ऐसी दिखती थी मंदिरा, 6 साल में हुईं इतनी फिट
मंदिरा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी बॉडी पर खूब मेहनत करती हैं.
26 अक्टूबर, 2013 को मंदिरा बेदी ने अपना सिग्नेचर साड़ी स्टोर लॉन्च किया. इसके अलावा वो पेटा (PETA) के लिए फ्लॉक्स लेदर को भी प्रमोट करती हैं.
मंदिरा ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' को किया किस, मचा बवाल
गौरतलब है कि टीवी की 'शांति' के नाम से विख्यात मंदिरा आज एक जाना पहचाना नाम है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उसके बाद वो कुछ फिल्मों में भी नजर आई. मंदिरा ने अपनी इमेज में बदलाव किए और और पहली क्रिकेट को होस्ट करने वाली महिला बनीं.