भारतीय क्रिकेट को ग्लैमरस अंदाज में पेश करने वाली अभिनेत्री मंदिरा बेदी श्रीलंका में आइफा पुरस्कार समारोह के दौरान खिलाड़ियों और भारतीय फिल्म सितारों के बीच होने वाले चैरिटी क्रिकेट मैच के दौरान भी दर्शकों को बांधें रखने का काम करेंगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले दो सीजन को भारतीय दर्शकों के लिए दिलकश अंदाज में पेश करने वाली मंदिरा ने इस बार आईपीएल के तीसरे सीजन में भारत के लिए नहीं बल्कि ब्रिटेन के दर्शकों के लिए आईटीवी चैनल पर मैचों को प्रस्तुत किया था.
अब वह श्रीलंका में आइफा पुरस्कार समारोह के दौरान चार जून को कोलंबो में होने वाले ट्वेंटी-20 चैरिटी क्रिकेट मैच को अपने अंदाज में पेश करेंगी.
मंदिरा ने बताया, ‘‘वह आइफा क्रिकेट मैच प्रस्तुत करेंगी और इसके लिए श्रीलंका रवाना हो रही हैं. यह मैच युद्ध प्रभावित बच्चों के पुनर्वास के लिए चैरिटी के लिहाज से होगा. इसमें शामिल होना खुशी की बात है.’’ अमेरिकी कंपनी एलर्गन द्वारा अपने नये उत्पाद डर्मल फिलर जुवेडर्म-वॉल्यूमा के भारत में उपलब्ध होने की घोषणा के लिए राजधानी आयीं मंदिरा ने संवाददाताओं से कहा कि हॉलीवुड अभिनेत्री सोफिया लारेंस से प्रभावित होकर वह भी अपनी सौंदर्य विशेषज्ञ जमुना पई की मदद से वैसा ही लुक पाने की कोशिश कर रहीं हैं. {mospagebreak}
हाल ही में वेस्टइंडीज में ट्वेंटी-20 विश्वकप क्रिकेट के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के पब विवाद के सवाल पर मंदिरा ने एक तरह से खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि ‘हो सकता है कि प्रशंसकों ने ही क्रिकेटरों को उकसाया हो.’’ हार के बाद भी खिलाड़ियों का पब जाकर खुशी मनाना क्या सही था, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों की निजी जिंदगी है, उन पर ही छोड़ देना चाहिए.’’
धारावाहिक ‘शांति’ से पहचान पाने वाली और शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक सहायक किरदार से फिल्मी करियर शुरू करने वाली मंदिरा ने भविष्य में बड़े पर्दे पर काम करने के सवाल पर कहा कि फिलहाल तो किसी फिल्म में नहीं दिखेंगी.
आइफा पुरस्कार समारोह तीन से पांच जून तक कोलंबो में आयोजित होंगे, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान पांच साल बाद भाग ले रहे हैं. साथ ही करीना कपूर, सैफ अली खान, रितेश देशमुख और विवेक ओबेराय आदि भी इसका हिस्सा होंगे.
पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता बमन ईरानी, लारा दत्ता और रितेश होंगे, वहीं मैच को मंदिरा प्रस्तुत करेंगी.
मैच में कई भारतीय और श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ हिन्दी फिल्म उद्योग के जाने माने सितारे भाग लेंगे. इनमें हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन, सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, अरविंद डिसिल्वा, महेला जयवर्धने जैसे क्रिकेट सितारों का सामना शाहरूख खान, सलमान खान, रितिक रोशन, सैफ अली खान जैसे फिल्मी सितारे करेंगे.