scorecardresearch
 

बॉलीवुड गेम शो होस्ट करेंगे मनीष पॉल, सेलेब्स-एंटरटेनमेंट का होगा डोज

टीवी एंकर, एक्टर और होस्ट मनीष पॉल जल्द ही बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के साथ लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. फिलहाल, डांस शो को होस्ट कर रहे मनीष, जल्द ही एक कॉमिकल बॉलीवुड गेम शो पर अपनी मजेदार एंकरिंग से लोगों को गुदगुदाने आ रहे हैं.

Advertisement
X
मनीष पॉल (फाइल फोटो)
मनीष पॉल (फाइल फोटो)

Advertisement

टीवी एंकर, एक्टर और होस्ट मनीष पॉल जल्द ही बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के साथ लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. फिलहाल, डांस शो को होस्ट कर रहे मनीष, जल्द ही एक कॉमिकल बॉलीवुड गेम शो पर अपनी मजेदार एंकरिंग से लोगों को गुदगुदाने आ रहे हैं.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक जी टीवी ने मनीष पॉल को एक नए प्रोग्राम मूवी मस्ती विद मनीष पॉल का ऑफर दिया है. यह एक तरह का बॉलीवुड गेम शो है, जिसमें हंसी-मजाक, मस्ती, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का मसाला भरा होगा.

शो को लेकर मनीष ने कहा, "मैंने बहुत पहले चैनल के DID लिटिल मास्टर्स, सारेगामापा और कई अवार्ड शोज होस्ट किए हैं. चैनल के साथ जुड़ा रहना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है. जब इस कंसेप्ट (बॉलीवुड गेम शो) के साथ चैनल मेरे पास आया तो मैं मना नहीं कर पाया. यह शो बॉलीवुड और मूवीज के लिए हमारे देश के लोगों में भरे पैशन का सेलिब्रेशन है. जब प्रोड्यूसर्स और क्रिएटिव टीम ने शो की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे यह आइडिया पसंद आया."

Advertisement

View this post on Instagram

Ready to rock and roll... Suit: @sandesh_navlakha Shoes : @louisvuitton Make up: pappu dada Hair : @hairby_shera Pic : @montypanesarphotography #mp #style #fashion #shoes# suit #formal #nachbaliye9 #starplus #dancerealityshow #family #entertainer #bollywood #music #class #trend

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul) on

उन्होंने आगे कहा, "मैं शो को सिर्फ होस्ट करने के लिए नहीं बल्क‍ि भारत के कुछ चुनिंदा फिल्म स्टार्स के बॉलीवुड कोसंट (नंबर) को टेस्ट करने के लिए भी उत्साहित हूं. ऑडियंस अपने पसंदीदा स्टार्स को उनके सबसे बड़े फैन्स के साथ मिलकर गेम जीतने की कोशिश करते देखेंगे. मैं इसे एक मनोरंजक गेम शो की तरह देखता हूं."

शो में सेलिब्र‍िटीज और कॉमन परिवार यानी ऐसे परिवार शामिल होंगे जो हिंदी मूवी स्टीरियोटाइप से प्रेरित हैं और बॉलीवुड ऑबसेस्ड (बॉलीवुड के लिए पागल) हैं. शो में बी-टाउन सेलेब्स को फिल्मों पर आधारित ट्रिकी टास्क, फन गेम और रैपिड-फायर क्व‍िज पूछे जाएंगे. इस फन गेम के जरिए सेलेब्स के अनसीन-अनस्क्र‍िप्टेड साइड पर से पर्दा उठाया जाएगा. शो में मेलोड्रेमैटिक मां से लेकर स्वघोषित खलनयाक पिता, मोहक पड़ोसी भाभी जैसे मजेदार फिल्मी किरदार शामिल होंगे.

रिपोर्ट की मानें तो हर हफ्ते शो में चार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक कॉमन मैन के साथ बतौर पार्टनर भाग लेंगे. सेलिब्रिटी और कॉमनमैन की टीम अपने फिल्मी नंबर को सबसे ज्यादा साबित करने की कोशिश करेगी. फिल्मों के प्रति टीम के प्यार और पैशन को एक टेस्ट से गुजरना होगा.

Advertisement
Advertisement