कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज से पहले ही विवादों में चल रही है. कभी अपनी रिलीज डेट के चलते तो कभी अपनी स्टार कास्ट के चलते फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ताजा खबरों की मानें तो फिल्म की कास्ट से एक्टर सोनू सूद बाहर हो चुके हैं. हाल ही में कंगना ने सोनू पर खुलासा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सोनू महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते. कंगना के बयानों पर पलटवार करते हुए सोनू सूद ने उन्हें उलटा जवाब दिया है.
सोनू ने कहा- मैं मणिकर्णिका की टीम को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं. कंगना मेरी अच्छी दोस्त है और रहेगी. मगर वो लगातार मेरे साथ वुमेन कार्ड, विक्टिम कार्ड खेल रही है. ये बेतुका है. जब सोनू से कंगना ने निर्देशन में काम ना करने के बारे में पूछा गया तो सोनू ने कहा- निर्देशक किस जेंडर का है ये कोई मुद्दा नहीं है. बात सामर्थ्यता की है. मैंने फरहा खान के साथ काम किया है. वे अपने काम में माहिर हैं. मेरे साथ उनकी अच्छी दोस्ती है.
इससे पहले हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था ''पिछले साल के अंत में शूट करने के बाद से मैं सोनू सूद से नहीं मिली. वे सिम्बा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. यहां तक कि वो बाकी कास्ट के साथ तालमेल बना कर फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स भी नहीं दे सके. उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया. सोनू मेरे दोस्त हैं और उसकी विनती पर मैंने उसकी एक फिल्म का म्यूजिक भी लॉन्च किया था जो उसी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. सोनू के पास फिल्म के लिए डेट्स नहीं थी. साथ ही कंगना ने ये भी कहा है कि सोनू महिला निर्देशकों के साथ काम नहीं करना चाहते.
कंगना ने आगे कहा- जब मैंने उनसे पिछली बार बात की उन्होंने मुझे कोई दूसरा एक्टर तलाशने का सुझाव दिया. इसके बाद जब मैंने जीशान अय्यूब को फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ाई तो उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भर तो दी पर उन्होंने सितंबर तक की डेट दी. तब तक काफी देर हो जाती. जब कंगना से पूछा गया कि फिल्म के जितने भाग में सोनू ने अभिनय किया क्या उसे बरकरार रखा जाएगा तो कंगना का जवाब था- ''नहीं. उनके द्वारा किए गए शूट को फिल्म में शामिल नहीं किया जाएगा. उन सीन्स को दोबारा शूट किया जाएगा.''
इसके अलावा कंगना ने इस बात का भी खुलासा किया कि ''सोनू ने फिल्म में कुछ सीन्स खुद लिखे थे. ये सीन कुश्ती पर थे. वो चाहते थे कि उनके द्वारा लिखे सीन्स को फिल्म में लिया जाऐ मगर निर्माताओं ने ऐसा करने से मना कर दिया. सोनू इसके लिए पिछले 4 महीनों से बॉडी बना रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता था. ना तो मैं फिल्म की निर्देशक हूं. उन सीन्स को फिल्म में ना लेने का फैसला निर्देशकों ने लिया.'' बता दें कि फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.