scorecardresearch
 

दो लाख का बैग लेकर चलती हैं कंगना रनौत, देखें स्टाइलिश लुक

Kangana Ranaut एक्टिंग से अलग कंगना रनौत अपनी स्टाइल और स्वैग की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. उनका बोल्ड अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)

Advertisement

पिछले कुछ समय में कंगना रानौत फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं. जहां एक तरफ वे अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस करने में सफल रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी स्टाइल भी लोगों को काफी आकर्षक लगती है. अपनी स्टाइल को यंग लड़कियां फॉलो करती हैं. भले ही आए दिन नई कॉन्ट्रोवर्सी में उनका नाम सामने आता हो मगर कंगना का अपना स्वैग है जो उन्हें दूसरों से जुदा बनाता है. उनका नया हैंडबैक भी चर्चा में है जिसकी कीमत आपको चकित कर सकती है.

हाल ही में उन्हें हैंग आउट करते समय क्लिक किया गया. इस दौरान वे हल्की नीली शर्ट और जीन्स में नजर आईं. उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस भी लगाए हुए थे. उनका लुक देखते ही बन रहा था. मगर जो चीज सबसे ज्यादा यूनिक थी वो था उनका हैंडबैग. वे नेवी ब्लू कलर का प्रिंटेड बैग लिए हुए थीं. बता दें कि बैग की कीमत भी काफी ज्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके Christian Dior tote बैग की कीमत 1,91,848 रपए है.

Advertisement

View this post on Instagram

Rocking the uber-chic. Dress: @stellamccartney Bag : @dior Overcoat : @burberry #KanganaRanaut #airportdiaries✈️ #Airportfashion

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Taking the bull by its horns!! With #Manikarnika ringing cash registers , #KanganaRanaut reaches the #BombayStockExchange @BSEIndia to showcase the legend of #ManikarnikaTheQueenOfJhansi after a hearty #Budget2019

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

#Manikarnika salutes the spirit of Indian Women⚔ bit.ly/ManikarnikaNariShakti Book now: m.p-y.tm/manikarnika #KanganaRanaut @lokhandeankita @dirkrish @shariq_patel @KamalJain_TheKJ #prasoonjoshi @shankarehsaanloy @zeestudiosofficial @ZeeMusicCompany #JhansiKiRani #empoweringnarishakti @narendramodi @neeta_lulla @mishtichakravarty @unnatiidavara @senguptajisshu @edwardsonnenblick #womenempowerment #Womenpower #womenhelpingwomen

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

फिल्मों की बात करें तो महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बन रही फिल्म मणिकर्णिका में लीड रोल में नजर आईं. फिल्म अपनी रिलीज डेट को लेकर फिल्म 2018 से ही चर्चा में थी. बड़े स्टार कास्ट और बड़े बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. फिल्म 9 दिनों में 70 करोड़ के करीब की कमाई कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म 10 दिन में 75 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. इसके अलावा फिल्म के सह-निर्देशक क्रिश के साथ कंगना की जुबानी जंग भी जारी है. दरअसल क्रिश ने फिल्म में कंगना द्वारा किए गए निर्देशन पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

Advertisement
Advertisement