कंगना रनौत और मणिकर्णिका : डी क्वीन ऑफ़ झांसी के को-डायेक्टर क्रिश के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्रिश हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को बेनकाब कर रहे हैं. उन्हें कुछ सेलिब्रिटीज ने भी सपोर्ट किया है. उधर, कंगना की तरफ से उनकी बहन रंगोली चंदेल ने बातचीत के स्क्रीन शॉट्स शेयर कर क्रिश के आरोपों का जवाब दिया.
अब एक बार फिर रंगोली चैप्टर के बाद क्रिश का रिएक्शन सामने आया है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कंगना को झूठा बताया है. क्रिश ने कहा- ''अगर आप कंगना के भेजे मैसेज पर गौर फरमाएंगे तो पाएंगे कि कंगना के दिमाग में पहले से टेकओवर करने का प्लान था. तभी उन्होंने इन मैसेज को संभालकर रखा ताकि बाद में अपने बचाव में इस्तेमाल कर सके.''
This is for all my friends to see here’s Kangana’s messages to Vijendra Prasad on October 4th, not only she fought for his credit even begged him to be a part of the team.... @DirKrish pic.twitter.com/kop1LXId3q
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 30, 2019
उन्होंने कहा- ''कंगना और मैं इस इंडस्ट्री से जल्द ही नहीं जाने वाले हैं. मैं भविष्य में भी बहुत सारी फिल्में बनाऊंगा और कंगना भी. लोगों को पता चल जाएगा कि कौन कहां खड़ा है. मैं कंगना से और इस कंट्रोवर्सी से थक गया हूं. कंगना सिर्फ झूठ बोल रही हैं.''
Jealous people can take a seat Queen is slaying like only she can ... 😁🥰 pic.twitter.com/PnPfjcQkFE
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 30, 2019
Success is when "LEGENDS" shower praises on you. #Manikarnika is clear winner here. #KanganaRanaut is here to stay. Real talent will never fade away. 🥰 https://t.co/i8BNVAuN1Q
— Rahul Chauhan (@RahulCh10968576) January 31, 2019
कंंगना ने क्रिश को कहा था डरपोक
बता दें कि रंगोली चंदेल की ओर से कंगना के बचाव में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट मैसेज में बताया गया था कि कंगना क्रिश को क्रेडिट देने के लिए लड़ी थीं. मैसेज के मुताबिक, कंगना ने क्रिश को 6 दिसंबर को फिल्म देखने की अपील की थी. उन्होंने ये भी बताया कि कमल जैन, जी स्टूडियो कोई क्रिश को डायरेक्टर का क्रेडिट नहीं देना चाहता था. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन की कमान संभाली और कचरा साफ किया. कंगना ने लिखा कि क्रिश का डायरेक्शन सही नहीं है और आखिर में वे डरपोक की तरह चले गए.
Celebrate the essence of Republic Day with #Manikarnika🇮🇳
Book your tickets now: https://t.co/oN0H8Jo9nc @ZeeStudios_ @KamalJain_TheKJ #KanganaRanaut @anky1912 @shariqpatel @prasoonjoshi_ @DirKrish @ShankarEhsanLoy @neeta_lulla #VijayendraPrasad #Manikarnika pic.twitter.com/9qQho1ni4C
— Manikarnika: The Queen of Jhansi (@ManikarnikaFilm) January 26, 2019
इससे पहले भी क्रिश ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा था, "कंगना पूरा क्रेडिट लेना चाहती थीं. उन्होंने दूसरे कलाकारों के सीन कटवा दिए, ताकि खुद पूरी फिल्म पर छाई रहें."