scorecardresearch
 

मणिकर्णिका विवाद: रंगोली चंदेल के आरोपों पर क्रिश का जवाब, 'कंट्रोवर्सी से थक गया हूं मैं'

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी को लेकर कंगना रनौत और क्रिश के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रंगोली की ओर से स्क्रीन शॉट्स शेयर करने के बाद अब कृष ने पलटवार किया और कंगना रनौत को झूठा बताया.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फोटो : इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

कंगना रनौत और मणिकर्णिका : डी क्वीन ऑफ़ झांसी के को-डायेक्टर क्रिश के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्रिश हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को बेनकाब कर रहे हैं. उन्हें कुछ सेलिब्रिटीज ने भी सपोर्ट किया है. उधर, कंगना की तरफ से उनकी बहन रंगोली चंदेल ने बातचीत के स्क्रीन शॉट्स शेयर कर क्रिश के आरोपों का जवाब दिया.

अब एक बार फिर रंगोली चैप्टर के बाद क्रिश का रिएक्शन सामने आया है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कंगना को झूठा बताया है. क्रिश ने कहा- ''अगर आप कंगना के भेजे मैसेज पर गौर फरमाएंगे तो पाएंगे कि कंगना के दिमाग में पहले से टेकओवर करने का प्लान था. तभी उन्होंने इन मैसेज को संभालकर रखा ताकि बाद में अपने बचाव में इस्तेमाल कर सके.''

Advertisement

उन्होंने कहा- ''कंगना और मैं इस इंडस्ट्री से जल्द ही नहीं जाने वाले हैं. मैं भविष्य में भी बहुत सारी फिल्में बनाऊंगा और कंगना भी. लोगों को पता चल जाएगा कि कौन कहां खड़ा है. मैं कंगना से और इस कंट्रोवर्सी से थक गया हूं. कंगना सिर्फ झूठ बोल रही हैं.''

कंंगना ने क्रिश को कहा था डरपोक

बता दें कि रंगोली चंदेल की ओर से कंगना के बचाव में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट मैसेज में बताया गया था कि कंगना क्रिश को क्रेडिट देने के लिए लड़ी थीं. मैसेज के मुताबिक, कंगना ने क्रिश को 6 दिसंबर को फिल्म देखने की अपील की थी. उन्होंने ये भी बताया कि कमल जैन, जी स्टूडियो कोई क्रिश को डायरेक्टर का क्रेडिट नहीं देना चाहता था. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन की कमान संभाली और कचरा साफ किया. कंगना ने लिखा कि क्रिश का डायरेक्शन सही नहीं है और आखिर में वे डरपोक की तरह चले गए.

इससे पहले भी क्रिश ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा था, "कंगना पूरा क्रेडिट लेना चाहती थीं. उन्होंने दूसरे कलाकारों के सीन कटवा दिए, ताकि खुद पूरी फिल्म पर छाई रहें."

Advertisement

Advertisement
Advertisement