scorecardresearch
 

मणिकर्णिका: क्या सच हैं ये पांच आरोप? क्रिश ने कहा- कंगना रनौत के दावे बकवास

Manikarnika co director Krish slams Kangana Ranaut मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज के बाद क्रिश और कंगना रनौत में ठन गई है. फिल्म रिलीज के बाद से ही क्रिश एक्ट्रेस के खिलाफ लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)

Advertisement

हमेशा विवादों में रहने वाली कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. कंगना और क्रिश के डायरेक्शन में बनी मूवी को पॉजिटिव पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू मिले हैं. रिलीज से पहले मूवी करणी सेना के विरोध, डायरेक्शटर क्रिश और सोनू सूद के फिल्म को छोड़ने की वजह से चर्चा में रही. अब फिल्म रिलीज के बाद इसके को-डायरेक्टर क्रिश कंगना को लगातार आरोप लगा रहे हैं और खुलासे कर रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा से एक बातचीत में क्रिश ने कंगना रनौत पर आरोप लगाते हुए अपने और सोनू सूद के प्रोजेक्ट से अलग होने के लिए एक्ट्रेस को जिम्मेदार ठहराया. कैमरे के पीछे के विवाद को क्रिश ने जगजाहिर कर दिया है. क्रिश में क्या बड़े आरोप लगाए हैं, आइए जानते हैं.

Advertisement

#1. फिल्म में सही नाम इस्तेमाल नहीं किया गया

मैंने कंगना से पूछा तुम क्यों मेरा नाम राधा कृष्णा जगरामुडी इस्तेमाल कर रही हो? उन्होंने कहा निर्माता कमल जैन से पूछो और कमल ने कहा कंगना से पूछो. मेरा तिरस्कार किया जा रहा था. मुझे फाइनल फिल्म नहीं दिखाई गई. मुझे स्क्रीनिंग में नहीं बुलाया गया था. मेरे और कंगना के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. मैं फिल्म के VFX से खुश नहीं हूं, वे बेहतर हो सकते थे.

View this post on Instagram

OFFICIAL: #Manikarnika Teaser to be launched on 2nd October, Gandhi Jayanti. #ManikarnikaTeaserOn2Oct #KanganaRanaut @zeestudiosofficial Krish Jagarlamudi @KamalJain_KJ@lokhandeankita @itstahershabbir @mohdzeeshanayyub @SenguptaJisshu

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

#2. कई एक्टर्स के सीन डिलीट

कंगना ने बाकी एक्टर्स के सीन डिलीट कर दिए. तात्या टोपे, काशी के सीन काटे गए. कंगना ने फिल्म की वैल्यू कम कर दी. ये बस एक फिल्म नहीं है. ये एक घटना भर है. पहली एडिट देखने के बाद कंगना ने कहा- "अरे, सोनू सूद को रोल बहुत ओवरपावरिंग नहीं है? नहीं नहीं, वो कुश्ती सीक्वेंस की जरूरत नहीं है, वो हटा देंगे. कंगना ने फिल्म में खुद पर फोकस किया है."

#3. सोनू सूद का रोल ख़त्म करना चाहती थीं कंगना

Advertisement

सोनू सूद को सेकंड हाफ में मरना था, लेकिन कंगना उनका रोल इंटरवल से पहले ही खत्म करना चाहती थीं. आप ये नहीं कह सकते कि ये सीन काटेंगे, थोड़ा क्रिस्प बनाएंगे. ऐसे फिल्म मेकिंग नहीं होती. मुझे कंगना की चीजों को दर्शाने से दिक्कत है. उन्होंन कहा कि सोनू फीमेल डायरेक्टर संग काम नहीं करेगा. वे गलत है. पता नहीं क्यों दूसरे डायरेक्टर कंगना के खिलाफ आवाज नहीं उठाते. इसीलिए ये कंगना की आदत बन गई है.

#4. कंगना का दावा बेबुनियाद

कंगना ने दावा किया था कि उन्होंने मणिकर्णिका का 70% डायरेक्शन किया है. इसे क्रिश ने बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि वे कंगना के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे. मुझे मणिकर्णिका के लिए अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. लेकिन ये मूवी और बड़ी हो सकती थी.

#5. कंगना ने क्रेडिट लेने के लिए किया ये सब 

जून में कंगना ने सबकी तारीफ की. लेकिन जब वे क्रेडिट लेना चाहती थीं तो उन्होंने कहा- जो आपने किया वो अच्छा नहीं है, मैंने इसे बेहतर बनाया है. मैं 400 दिन शूटिंग पर था. फिल्म पूरी की. लेकिन बाद में मुझसे पूछा जाता है कि आपने फिल्म क्यों छोड़ी?

#6. दूसरे एक इंटरव्यू में क्रिश ने कहा- जब मैंने कंगना से नाम में छेड़छाड़ की बात की तो वे बोलीं आपने मुझे सोनू सूद के एपिसोड में मदद नहीं की थी, आपको अभी जरूरत है तो आए हो. वे मुझ पर चिल्लाने लगीं. जब मैंने फिल्म देखी तो उसमें मेरा नाम सेपरेट स्लाइड में था. मुझे नहीं पता कंगना कैसे अपना नाम डायरेक्शन फर्स्ट क्रेडिट में रखकर चैन की नींद सो सकती हैं. जबकि वे इसे डिजर्व नहीं करतीं. 

Advertisement
Advertisement