कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. झांसे की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान की कहानी पर बनी फिल्म, कंगना के लिए काफी अहम है. इसका बजट 100 से 125 करोड़ तक बताया जा रहा है. वीकेंड में फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई. लेकिन रविवार के बाद फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है. वैसे कंगना की फिल्म को ओवरसीज में ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है.
मणिकर्णिका को भारत में तीन भाषाओं में रिलीज किया गया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजे आंकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ बुधवार को भारत में फिल्म की कमाई 4.50 करोड़ रुपये हुई. इससे पहले मणिकर्णिका ने शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 18.10 करोड़, रविवार को 15.70 करोड़, सोमवार को 5.10 करोड़ और मंगलवार को 4.75 करोड़ कमाए थे. अब तक भारतीय बाजार में कुल कमाई 56.90 करोड़ तक हो चुकी है.
#Manikarnika shows solid trending on weekdays... ₹ 60 cr [+/-] total [Week 1] is excellent... #RepublicDay holiday contributed majorly... Fri 8.75 cr, Sat 18.10 cr, Sun 15.70 cr, Mon 5.10 cr, Tue 4.75 cr, Wed 4.50 cr. Total: ₹ 56.90 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 31, 2019
रिपब्लिक डे वीक में रिलीज हुई फिल्म की कमाई रविवार से लगातार नीचे की ओर जाती दिख रही है. अगर देखें तो फिल्म की कमाई का सर्वाधिक हिस्सा रिपब्लिक डे वीकेंड का ही है. जिस तरह से विक्की कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, मणिकर्णिका के सामने आई है उससे फिल्म की कमाई को काफी नुकसान पहुंचा है. दूसरे हफ्ते में कंगना की मणिकर्णिका को सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से भी कड़ी चुनौती मिलेगी.
#Manikarnika crosses $ 2 mn [₹ 14.24 cr] from international markets [till 29 Jan 2019]... Key markets:
USA+Canada: $ 715k
UAE+GCC: $ 555k
UK: $ 152k
Australia+NZ+Fiji: $ 201k
Other territories still being updated. #Overseas
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019
View this post on Instagram
उधर, ओवरसीज में मणिकर्णिका की कमाई को ठीक ठाक माना जा सकता है. तरण के मुताबिक़, 29 जनवरी तक फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में 2 मिलियन डॉलर (करीब 14.24 करोड़ रुपये) कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने USA और कनाडा के मार्केट से सबसे ज्यादा कलेक्शन निकाला है. UAE और दूसरे गल्फ कंट्रीज का कलेक्शन है. यूनाइटेड किंगडम और दूसरे देशों का योगदान भी ठीक ठाक कहा जा सकता है.
ओवरसीज में 34 करोड़ के पार उरी
उधर, आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने भारतीय बाजार की तरह ही इंटरनेशनल मार्केट में भी अच्छी कमाई की है. तरण के मुताबिक़ उरी ने इंटरनेशनल मार्केट में 29 जनवरी तक 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी करीब 34.63 करोड़ की कमाई कर ली है. ये फिल्म भारतीय सेना की ओर से की गई रियल सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर आधारित है.
#UriTheSurgicalStrike is a global hit... Nears $ 5 mn mark #Overseas... Till 29 Jan 2019: $ 4,861,562 [₹ 34.63 cr]... Breakup:
USA+Canada: $ 2.744 mn
UAE+GCC: $ 1.070 mn
Australia: $ 526k
UK: $ 202k
Singapore: $ 171k
NZ: $ 89k
South+East Africa: $ 37k
Fiji: $ 12k
Poland: $ 10k
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019